यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर हर थोड़े थोड़े दिनों में कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। कभी कोई वीडियो लाखों करोड़ों व्यूज कमा लेता है। कभी किसी सिंगर का गाना तो कभी किसी डांसर का डांस लोगों का दिल जीत लेता है। कई बार तो वायरल वीडियो लोगों को रातोंरात सुपरस्टार बना देते हैं। ऐसा ही कुछ सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) के साथ हुआ था जब उन्होंने कच्चा बादाम गाने पर वीडियो बनाई थी।
कच्चा बादाम गाने की वायरल वीडियो को देखने के बाद अंजलि अरोड़ा को कच्चा बादाम गर्ल के नाम से पहचाने जाने लगा था। इसके बाद उनका MMS लीक होने की खबर इंटरनेट पर खूब छाई थी। आज भी जब वह कोई वीडियो अपलोड करती हैं तो वह देखते ही देखते वायरल होने लगता है। इस वक्त उन्हें अपनी कातिलाना अदाओं से फैंस के दिल पर छुरियां चलते हुए देखा जा रहा है। उनका नया गाना आया है, जिसने 3 दिन में यूट्यूब ट्रेंडिंग में नंबर वन जगह हासिल कर ली है।
अंजली अरोड़ा की अदाओं ने जीता दिल
अंजलि अरोड़ा का यह गाना टी-सीरीज ने 14 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज किया था। ‘दिल पर चलाई छुरियां’ नाम का यह गाना राजू कलाकार ने गया है। ये एक रीमिक्स सॉन्ग है लेकिन जमकर धमाल मचा रहा है।
नजर आ रहे हैं ये कलाकार
राजू कलाकार की शानदार आवाज और अंजलि अरोड़ा की अदाओं के साथ इस गाने में राजन, ऋषभ और दीपक जैसे इन्फ्लुएंस भी दिखाई दे रहे हैं। अपनी रिलीज के बाद इस गाने को यूट्यूब पर 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और यह नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है।
जमकर बन रही रील्स
जब से यह गाना रिलीज हुआ है लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसकी रियल बना भी शुरू हो गई है। हर किसी की जुबान पर यह गाना चढ़ चुका है। लोग जमकर अंजलि की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा ‘सैड सॉन्ग लेकिन गजब की क्रिएटिविटी दिखाई है सभी ने।’ एक ने कहा ‘आपके डांस मूव कमाल के हैं।’





