22 साल के बाद बड़े पर्दे पर दस्तक देगी Anurag Kashyap की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म, सेंसर बोर्ड ने किया था बैन

बॉलीवुड इंडस्ट्री के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अलग-अलग फिल्में बनाते हैं। फिल्मों की तैयार होने के बाद इन्हें पास करने के लिए सेंसर बोर्ड के पास भेजा जाता है। सेंसर बोर्ड फिल्म के सभी सीन, भाषा और विषय को जांचने परखने के बाद इसे सिनेमाघर में रिलीज करने की मंजूरी देता है। 'पांच' एक ऐसे ही फिल्म है जिसे बैन कर दिया गया था लेकिन अब अनुराग कश्यप की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 22 साल बाद रिलीज होगी।

Diksha Bhanupriy
Published on -
Anurag Kashyap

Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप की गिनती बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे चर्चित डायरेक्टर में होती है। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्म का डायरेक्शन किया है और दर्शकों के बीच एक बेहतरीन पहचान हासिल की है। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अनुराग को विवादित बयानों की वजह से चर्चा में बने हुए देखा जाता है। वो अक्सर कोई ना कोई ऐसा बयान दे देते हैं, जिसकी वजह से या तो लोग उन पर उंगली उठाना शुरू कर देते हैं या फिर किसी व्यक्ति से सोशल मीडिया पर ही उनका वाद विवाद शुरू हो जाता है।

अनुराग कश्यप को अक्सर ऐसी फिल्में बनाते हुए देखा गया है जिसमें सेंसिटिव मुद्दों और हिंसा पर बातचीत हुई है। गैंग्स ऑफ़ वासेपुर उनकी इसी तरह की फिल्मों में से एक है। अनुराग के करियर की बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल के लेखक के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने रामगोपाल वर्मा की फिल्म सत्या में को-राइटर के तौर पर काम किया और ‘पांच’ नाम की फिल्म के जरिए डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था। हालांकि, यह फिल्म कभी सिनेमाघर में रिलीज नहीं हो सकी। 22 साल बाद सेंसर बोर्ड ने बैन हटाकर इसे पास कर दिया है। अब दर्शकों को शानदार डायरेक्टर के तौर पर पहचाने जाने वाले अनुराग की पहली डायरेक्ट की गई फिल्म देखने को मिलेगी।

अनुराग की फिल्म होगी रिलीज (Anurag Kashyap)

2002 में बनी फिल्म ‘पांच’ के रिलीज होने की जानकारी प्रोड्यूसर टूटू शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि अगले 6 महीने में ऐसे सिनेमाघर में रिलीज कर दिया जाएगा। प्रोड्यूसर ने कहा कि “मैं आने वाले 6 महीने में इसे सिनेमाघर में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहा हूं और यह अगले साल जरूर रिलीज होगी। इस पर बैन लगा दिया गया था और इसके नेगेटिव भी थोड़े बिगड़ चुके हैं। अब इसे रिस्टोर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जैसे ही यह तैयार होगी इसे रिलीज कर दिया जाएगा।”

क्यों बैन हुई थी पांच

सेंसर बोर्ड द्वारा किसी भी फिल्म को ऐसे ही बैन नहीं किया जाता बल्कि उसके पीछे कोई ना कोई ठोस वजह होती है। फिल्म ‘पांच’ को सेंसिटिव विषय और अपमानजनक भाषा की वजह से बैन किया गया था। 1976-77 में पुणे में हुए जोशी अभ्यंकर के सिलसिलेवार मर्डर से इंस्पायर इस फिल्म में केके मेनन लीड रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा तेजस्विनी कोल्हापुरे, विजय मौर्य और आदित्य श्रीवास्तव जैसे कलाकारों को भी फिल्म में देखा जाएगा। पूरे 22 साल बाद इस फिल्म की रिलीज को मंजूरी मिली है। अब यह फिल्म और इसकी कहानी दर्शकों पर क्या छाप छोड़ती है, यह तो इसकी रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News