AR Rahman की अचानक बिगड़ी तबीयत, सीने में दर्द के बाद हॉस्पिटल में किया एडमिट

बॉलीवुड के चर्चित सिंगर ए आर रहमान को सीने में दर्द होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यहां डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही है।

Diksha Bhanupriy
Published on -

AR Rahman: बॉलीवुड के दिग्गज कंपोजर और सिंगर ए आर रहमान की तबीयत अचानक से बिगड़ गई है। उन्होंने सीने में तेज दर्द की शिकायत की जिसके बाद तुरंत ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया था। बाजार जा रहा है कि वह चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में इमरजेंसी डिपार्टमेंट में एडमिट हैं। जहां, डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही है।

कुछ दिनों पहले सिंगर अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर चर्चा में बने हुए थे। उन्होंने अपनी पत्नी सायरा बानो से शादी के 29 साल बाद अलग होने का फैसला किया था। बीते ही दिनों उनकी पत्नी की सर्जरी हुई है। इस दौरान सिंगर ने उनका पूरा सपोर्ट किया जिसके लिए उन्होंने म्यूजिशियन को धन्यवाद भी कहा था। वहीं अब सिंगर की तबीयत अचानक खराब हो गई है।

AR Rahman की बिगड़ी तबीयत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्कर विनर सिंगर को सुबह 7:30 बजे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। सीने में दर्द की शिकायत के चलते उनकी ईसीजी, इकोकार्डियोग्राफी और एंजियोग्राफी की गई है। इन सभी टेस्ट का रिजल्ट क्या आया है। फिलहाल इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।

पहले गर्दन फिर सीने में हुआ दर्द 

बता दें कि म्यूजिशियन हाल ही में विदेश से लौटे हैं। वापस आने के बाद उन्हें पहले गर्दन और फिर सीने में दर्द का एहसास हुआ। जब यह दर्द बढ़ा तो उन्हें रविवार के सुबह अस्पताल में भर्ती किया गया। सोशल मीडिया पर यह खबर सामने आने के बाद फैंस अपने चाहते सितारे के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

ए आर रहमान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

सिंगर के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इस साल उनकी दो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आई है। एक छावा है जिसने खूब धमाल मचाया हुआ है। वहीं कधालिक्का नेरामिल्लई को भी दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं। दोनों ही फिल्मों में कंपोजर के म्यूजिक की सरहाना की गई है। वह फिलहाल मणि रत्नम के साथ ‘ठग लाइफ’ के म्यूजिक पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा RC16, रामायण, लाहौर 1947, और तेरे इश्क में जैसे प्रोजेक्ट पर भी वह काम करने वाले हैं।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News