Arijit Singh Birthday: 37 साल के हुए मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह, कभी रिएलिटी शो से मिला था रिजेक्शन, तुम ही हो गाने से मिली पहचान

Arijit Singh Birthday: फैंस के दिलों पर अपनी जादुई आवाज से राज करने वाले मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर आइए जानते है उनसे जुड़ी कुछ बातें।

Saumya Srivastava
Published on -

Arijit Singh Birthday: हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह आज अपना 37वां बर्थडे मना रहे है। फैंस के दिलों पर अपनी जादुई आवाज से राज करने वाले प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह कई फिल्मों और एल्बम्स के लिए गाने गा चुके हैं। उन्हें बेस्ट प्लेबैक सिंगर का नेशनल आवॉर्ड भी मिल चुका है। फिल्म आशिका-2 का गाना ‘तुम ही हो’ ने अरिजीत सिंह रातों-रात स्टार बना दिया।

अरिजीत का जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ था

अरिजीत सिंह ने बॉलीवुड में वैसे तो कई गाने गाएं है, लेकिन उन्हें उनके रोमेंटिक और इमोशनल गानों के लिए ज्यादा जाना जाता है। अरिजीत का जन्म 25 अप्रैल 1987 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था। इनके पिता कक्कड़ सिंह एक सिख थे, वहीं मां अदीति एक बंगाली थीं। अरिजीत को बचपन से ही गाने का शौक था इसे ही अपनी कड़ी मेहनत से उन्होंने अपनी पहचान बनाई।

कभी रिएलिटी शो से किया गया था बाहर

अरिजीत सिंह को बचपन से ही गाने में रूची थी। बड़े होकर इस तरफ उनका झुकाव और भी हो गया इसलिए वो अपनी किस्मत को अजमाने एक रिएलिटी शो का हिस्सा बने। रिपोर्ट्स की मानें तो अरिजीत सिंह ने साल 2005 में सिंगिंग रिएलिटी शो ‘फेम गुरुकुल’ में हिस्सा लिया था। यहां पर अरिजीत की आवाज का जादू शंकर महादेवन और केके पर भी चला, लेकिन कम वोट मिलने की वजह से ये रिएलिटी शो से बाहर हो गए।

तुम ही हो गाने से मिली पहचान

रिएलिटी शो भले ही अरिजीत सिंह बाहर हो गए लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानी। साल 2010 में अरिजीत सिंह को म्यूजिक वीडियो तोसे नैना मिला। इस गाने ने अरिजीत सिंह को पहचान दिलाई जिसके बाद साल 2011 में अरिजीत ने बतौर प्लेबैक सिंगर के रूप में फिल्म मर्डर 2 में गाना गाया। वहीं, साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म आशिका-2 का गान ‘तुम ही हो’ ने अरिजीत सिंह को रातों-रात स्टार बना दिया।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News