MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

श्री राम का किरदार निभाने वाले Arun Govil निभा चुके है शिव का रोल, जानिए फिल्म कब हुई थी रिलीज

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
श्री राम का किरदार निभाने वाले Arun Govil निभा चुके है शिव का रोल, जानिए फिल्म कब हुई थी रिलीज

Arun Govil : आज से लगभग 35 साल पहले रामानंद सागर ने रामायण सीरियल बनाया गया था। जिस समय हर किसी के घरों में टीवी नहीं हुआ करता था, जिसे देखने के लिए लोग एक जगह एकत्रित होकर शो के प्रसारित होने का बेसब्री से इंतजार किया करते थे। जिसमें मर्यादा पुरोषत्तम राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने अपनी ऐसी छवि लोगों के दिल में जागृति की है कि अब लोग भगवान राम की स्वरूप को उन्हीं में देखते हैं और तब से ही हमारे देश में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल की छवि लोगों के जहन में भगवान के रुप में छप गई है लेकिन क्या आप जानते हैं कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल भगवान शिव की भी भूमिका निभा चुके हैं। तो आइए जानिए विस्तार से…

इस फिल्म किया है काम

दरअसल, अभिनेता अरुण गोविल ने फिल्म ‘शिव महिमा’ में भगवान भोलेनाथ का रोल प्ले किया था जो कि साल 1992 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म के निर्माता गुलशन कुमार थे। इस फिल्म का एक गीत ‘हे शंभू बाबा भोलेनाथ तीनों लोक में तू ही तू’ काफी ज्यादा फेमस हुआ जो कि आज भी मंदिरों में बजाया जाता है। यह फिल्म वैसे तो लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था। हालांकि, लोग आज भी उन्हें भगवान राम के नाम से ही जानते और मानते हैं। यह फिल्म अरुण गोविल, किरण जुनेजा, गुलशन ग्रोवर अभिनीत और शांतिलाल सोनी द्वारा निर्देशित है

लॉकडाउन से बने चर्चा का विषय

वहीं, कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान लोगों के डिमांड पर रामायण, महाभारत, जय श्री कृष्णा, हनुमान जयंती की पौराणिक कथाओं पर आधारित सीरीरयल को एक बार पुनः प्रसारित किया गया था। उस वक्त इनकी कमाई डेली चलने वाली नाटकों से भी ज्यादा ताबड़तोड़ कमाई की थी। जिसके बाद एक बार फिर भगवान का किरदार निभाने वाले कलाकार लाइमलाइट में आ गए। सभी जगह इनके चर्चें होने लगे। इनमें से कितनों को नए सीरियल व फिल्मों में भी मिल गए।