“रिश्ते अब पहले जैसे नहीं रहे, लोग टाइमपास के लिए प्यार करते हैं” छोटे पर्दे की इस एक्ट्रेस का दर्द छलका, रिश्तों की सच्चाई सुनकर सोच में पड़ जाएंगे आप

टीवी एक्ट्रेस आशा नेगी ने प्यार और कैजुअल रिलेशनशिप पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि सिचुएशनशिप में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाता, लेकिन वो स्थायी रिश्ते की तलाश में हैं। हनीमून फोटोग्राफर स्टार ने अपने दिल की बात कही। जानें उनके विचार और क्या है उनकी लव लाइफ की चाहत।

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस आशा नेगी ने हाल ही में प्यार और रिश्तों पर अपने दिल की बात कही। उनकी नई वेब सीरीज ‘हनीमून फोटोग्राफर’ की रिलीज के बाद वो चर्चा में हैं। आशा ने बताया कि वो कैजुअल रिलेशनशिप या सिचुएशनशिप में यकीन नहीं रखतीं। उनके लिए प्यार का मतलब है गहरा और स्थायी रिश्ता। उन्होंने मजाक में कहा कि सिचुएशनशिप के लिए तो कोई मिलता ही नहीं, क्योंकि लोग आजकल साफ दिल से रिश्ते जोड़ने में हिचकते हैं।

आशा ने अपने करियर और निजी जिंदगी के बीच संतुलन बनाए रखने की बात भी कही। ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस ने बताया कि वो रिश्तों में ईमानदारी और भरोसे को सबसे ज्यादा अहमियत देती हैं। उनकी नई सीरीज, जो एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर है, 27 सितंबर 2024 को जियो सिनेमा पर रिलीज हुई। इस दौरान आशा ने अपने किरदार और जिंदगी के प्रति अपने नजरिए को साझा किया। वो चाहती हैं कि उनका पार्टनर उनकी तरह ही रिश्तों को गंभीरता से ले।

सिचुएशनशिप क्यों नहीं चाहतीं आशा?

सिचुएशनशिप, यानी बिना कमिटमेंट का रिश्ता, उनके हिसाब से भटकाव पैदा करता है। उन्होंने बताया कि ऐसे रिश्तों में न तो विश्वास बनता है और न ही भविष्य की कोई साफ तस्वीर दिखती है। आशा के मुताबिक, आजकल के रिश्तों में लोग जल्दी बोर हो जाते हैं, जिससे सच्चे प्यार की गहराई गायब हो रही है। वो एक ऐसा साथी चाहती हैं, जो उनकी जिंदगी में स्थिरता और खुशी लाए, न कि सिर्फ टाइमपास के लिए साथ हो।

आशा की जिंदगी और करियर में नया मोड़

आशा नेगी की जिंदगी हमेशा चर्चा में रही है, खासकर उनके पुराने रिश्ते को लेकर। लेकिन अब वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं। ‘हनीमून फोटोग्राफर’ में उनका रोल एक फोटोग्राफर का है, जो एक मर्डर मिस्ट्री में फंस जाता है। आशा ने बताया कि इस किरदार ने उन्हें नया आत्मविश्वास दिया। वो चाहती हैं कि उनकी निजी जिंदगी भी उनके करियर की तरह मजबूत और प्रेरणादायक हो। रिश्तों में वो अब कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहतीं और सही इंसान का इंतजार कर रही हैं।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News