नितेश तिवारी की रामायण फिल्म का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। इसके इंट्रोडक्शन वीडियो ने ही दर्शकों में उत्साह पैदा कर दिया है। वीएफएक्स का इसमें भरपूर इस्तेमाल किया गया है और माना जा रहा है कि यह बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है। बता दें कि इस फिल्म में भगवान राम का किरदार रणबीर कपूर द्वारा निभाया जा रहा है, जबकि रावण के रोल में केजीएफ स्टार यश को चुना गया है। दोनों की ही झलकियां इंट्रोडक्शन वीडियो में दिखाई गई थीं।
जैसे ही इंट्रोडक्शन वीडियो सामने आया, रणबीर कपूर को लेकर लोगों में अलग ही क्रेज देखने को मिला, लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि पहले भगवान राम का किरदार आशुतोष राणा को ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे निभाने से इनकार कर दिया।
जानीए क्या बोले आशुतोष राणा?
दरअसल, बॉलीवुड बबल से बातचीत के दौरान आशुतोष राणा ने यह खुलासा किया। उन्होंने बातचीत में बताया कि उनके हाथ से भगवान राम का रोल निकल गया और कहा कि वह नियति और धैर्य में विश्वास करते हैं। दरअसल, आशुतोष राणा ने बातचीत के दौरान कहा कि जो चीज आपके प्रारंभ में होती है, आपकी तमाम भाग्य में लिखी होती है, वह अपने आप आप तक पहुंच जाती है। इसके लिए आपको कुछ अलग नहीं करना पड़ता। आपको सिर्फ एक जगह पर बैठकर धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करनी होती है। अगर आपकी प्रतीक्षा और धैर्य सही स्थान पर जा रहे हैं, तो फल भी मिलता है।
राम नहीं रावण का किरदार निभा रहे?
जानकारी दे दें कि फिलहाल आशुतोष राणा ‘हमारे राम’ नाटक में रावण का किरदार निभा रहे हैं। दरअसल, उनका मानना है कि जब आप किसी का किरदार निभाते हैं, तो उसके बारे में सोचते हैं। उन्होंने कहा कि मैं यह मानकर चलता हूं कि हमारा एक नाटक है ‘राम’, नाम के नाटक में मैं रावण का किरदार निभा रहा हूं। जब आप ऐसा करते हैं, तो आप अपने मित्रों से ज्यादा शत्रु के बारे में चिंतन करते हैं। आप जैसा स्मरण करते हैं, वैसे ही हो जाते हैं। ऐसे में अगर मैं राम का किरदार निभाता, तो राम जी के बारे में सोचता रहता। बता दें कि नितेश तिवारी की रामायण को कुल दो भागों में रिलीज किया जाएगा। पहला भाग दिवाली 2026, जबकि दूसरा भाग दिवाली 2027 में रिलीज किया जाएगा।





