MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

Jawan के बाद अब टाइगर पर दांव खेलने की तैयारी में एटली! ऋतिक रोशन भी होंगे हिस्सा

Written by:Ayushi Jain
Published:
Jawan के बाद अब टाइगर पर दांव खेलने की तैयारी में एटली! ऋतिक रोशन भी होंगे हिस्सा

Atlee bollywood Workfront : बॉलीवुड के किंग खान इन दोनों सबसे ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। शाहरुख खान और एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। फिल्म जवान से ही साउथ एक्टर एटली ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया है। वर्ल्ड वाइड अब तक फिल्म 700 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी हैं। इस फिल्म के सक्सेस के बाद अब साउथ डायरेक्टर अपने अपकमिंग हिंदी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।

जल्द सलमान खान सहित इन सेलेब्स साथ काम करेंगे एटली

इसके लिए वह लगातार बॉलीवुड के सेलेब्स से बातचीत करने में लगे हुए हैं। कुछ सेलेब्स ने तो उनके प्रोजेक्ट्स के लिए हामी भी भर दी है। कहा जा रहा है कि जल्द ही एटली अपनी अन्य हिंदी फिल्में लेकर आने वाले हैं। खास बात ये है कि शाहरुख़ खान के बाद अब एटली सलमान खान और ऋतिक रोशन के साथ काम करने वाले हैं। इसकी जानकारी भी साउथ डायरेक्टर एटली ने रिवील की है।

इन एक्टर्स से कर चुके हैं बातचीत

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि उनकी सलमान खान से बातचीत हुई है। वह ऋतिक रोशन से भी बात कर चुके हैं। इसके अलावा वह रणबीर कपूर से भी प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत कर चुके हैं। ऐसे में जल्द ही नए प्रोजेक्ट पर वह सबके साथ काम करने वाले हैं। साउथ डायरेक्टर भगवान के आशीर्वाद का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद वह अपने प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर देंगे। वह सबसे साथ काम करने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।