MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

असली नहीं है बॉलीवुड के इन 5 चमचमाते हुए सितारों का नाम, इंडस्ट्री में फेम कमाने के लिए बदली अपनी पहचान

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारे हमेशा ही अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इनकी निजी जिंदगी भी दर्शकों के बीच चर्चा में बनी रहती है।
असली नहीं है बॉलीवुड के इन 5 चमचमाते हुए सितारों का नाम, इंडस्ट्री में फेम कमाने के लिए बदली अपनी पहचान

बॉलीवुड के जितने भी सितारे (B Town Stars) हैं वह अपनी आने वाली फिल्म, रिलीज हो चुकी फिल्म या फिर वेब सीरीज को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। इनके फिल्मी प्रोजेक्ट की जितनी चर्चा होती है उतनी ही चर्चा निजी जिंदगी की भी होती है। सितारों ने क्या पहना है, वह किसके साथ घूम रहे हैं, कहां घूम रहे हैं, रिलेशनशिप किसके साथ है, शादी किसके साथ कर रहे हैं अक्सर इस बात की चर्चा होती रहती है।

जितने भी फैंस होते हैं वह अपने चेहरे पर सितारे की प्रोफेशनल जिंदगी के अलावा पर्सनल जिंदगी के बारे में भी सब कुछ जान लेना चाहते हैं। आप सभी को यह तो पता ही होगा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ ऐसे सितारे हैं जिनका असली नाम अलग है लेकिन उन्हें बड़े पर्दे पर दूसरे नाम से पहचाना जाता है। सितारों को अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव करते हुए भी आपने देखा ही होगा। आज हम आपके लिए कुछ चमकते हुए सितारों के असली नाम की जानकारी लेकर आए हैं। चलिए जान लेते हैं।

सलमान खान

सितारों की इस लिस्ट में सलमान खान का नाम देखकर कुछ लोगों को हैरानी जरूर होगी क्योंकि उन्हें तो सालों से सलमान खान, सल्लू भाई और भाईजान के नाम से पहचाना जा रहा है। दर्शकों के दिल पर सालों से राज कर रहा है यह सितारा असल जिंदगी में अब्दुल रशीद सलीम है, जिन्हें हम सभी सलमान खान के नाम से पहचानते हैं। उनके असली नाम में पिता सलीम का नाम भी मौजूद है।

रणवीर सिंह

अपने जोशीले और अतरंगी अवतार के लिए पहचाने जाने वाले रणवीर सिंह हमेशा किसी ने किसी बात को लेकर चर्चा बटोर ही लेते हैं। कभी फिल्मों में निभा गए उनके आईकॉनिक किरदार तो कभी फैशन स्टेटमेंट चर्चा में आ जाता है। उन्हें तो अपने न्यूड फोटोशूट के लिए भी खूब चर्चा बटोरते हुए देखा गया। असल जिंदगी में बॉलीवुड के चमकते हुए सितारे का नाम रणवीर भवनानी है।

कैटरीना कैफ

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अदाकारा की लिस्ट में शामिल कैटरीना कैफ का असली समय कैफ नहीं बल्कि Turquotte हैं। एक्ट्रेस के पिता मोहम्मद कैफ कश्मीरी मुस्लिम थे और उनकी मां सुजैन ब्रिटिश परिवार से हैं। ऐक्ट्रेस अपने नाम के साथ पिता का सरनेम लगाती हैं।

कियारा आडवाणी

हाल ही में नन्ही परी की मां बनी बी टाउन की खूबसूरत एक्ट्रेस कियारा का असली नाम आलिया आडवाणी है। 2014 में जब फिल्म फुगली से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया तो नाम बदलकर किया। इस नाम को बदलने की वजह एक्ट्रेस से दो साल पहले डेब्यू कर चुकी आलिया भट्ट थी। दोनों के नाम एक जैसे थे इसलिए एक्ट्रेस ने अपना नाम बदल लिया।

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय हमेशा अपनी फिल्म और फिटनेस को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। उन्हें फिल्मों में अपने स्टंट खुद करने के लिए भी पहचाना जाता है। असल जिंदगी में उनका नाम राजीव हरिओम भाटिया है। अक्षय पहले पैसे से क्या हुआ करते थे और बाद में बॉलीवुड का हिस्सा बने।