Mon, Dec 29, 2025

इरफ़ान खान के बेटे बाबिल खान का रोते हुए वीडियो हो रहा वायरल, बॉलीवुड को बताया फर्जी

Written by:Ronak Namdev
Published:
बाबिल खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो रोते हुए बॉलीवुड को फर्जी कह रहे हैं। नेटिजन्स इसे उनकी फिल्म ‘लॉगआउट’ से जोड़ रहे हैं। जानें क्या है पूरा मामला।
इरफ़ान खान के बेटे बाबिल खान का रोते हुए वीडियो हो रहा वायरल, बॉलीवुड को बताया फर्जी

इरफान खान के बेटे बाबिल खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। इसमें वो रोते हुए बॉलीवुड को फर्जी और रूड बताते दिखे। बाबिल ने अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे सितारों पर निशाना साधा। ये वीडियो 4 मई 2025 को सामने आया। बाबिल ने इसे अपने इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया, लेकिन रेडिट पर ये क्लिप वायरल हो गई।

वीडियो में बाबिल ने कहा, “बॉलीवुड बहुत फर्जी है, मुझे बहुत कुछ दिखाना है।” ये बातें उनकी नई फिल्म ‘लॉगआउट’ की रिलीज के बाद आईं, जो 18 अप्रैल को ZEE5 पर रिलीज हुई थी। ‘लॉगआउट’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसमें बाबिल एक सोशल मीडिया स्टार का रोल निभाते हैं। उनके किरदार का इमोशनल ब्रेकडाउन वीडियो से मिलता-जुलता है। नेटिजन्स को शक है कि ये फिल्म को प्रमोट करने का तरीका हो सकता है।

बाबिल का वीडियो, असली गुस्सा या प्रमोशन ट्रिक?

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर दो राय हैं। कुछ फैंस मानते हैं कि बाबिल का गुस्सा और आंसू सच्चे हैं, क्योंकि वो बॉलीवुड में बुलिंग से परेशान हो सकते हैं। लेकिन कई लोग इसे PR स्टंट बता रहे हैं। एक यूजर ने रेडिट पर लिखा, “ये ‘लॉगआउट’ के लिए मार्केटिंग है, टाइमिंग सही है।” फिल्म में बाबिल का किरदार मेंटल स्ट्रेस से गुजरता है, जो वीडियो से मेल खाता है। ‘लॉगआउट’ को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, और इस वीडियो ने इसे और हाइलाइट कर दिया। बाबिल ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।

His PR is gonna have a hard time tomorrow
byu/Anxious_Scratch2449 inBollyBlindsNGossip

बाबिल खान की फिल्मी जर्नी और ‘लॉगआउट’

बाबिल खान ने 2022 में ‘कला’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वो ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ और ‘द रेलवे मेन’ में दिखे। ‘लॉगआउट’ उनकी पहली थ्रिलर मूवी है। इसमें वो एक सोशल मीडिया स्टार प्रतीक दुआ का रोल निभाते हैं, जिसकी जिंदगी एक फैन के अकाउंट हैक करने से बिखर जाती है। फिल्म में डिजिटल स्ट्रेस और मेंटल हेल्थ को दिखाया गया है। बाबिल की एक्टिंग की तारीफ हुई। इस वीडियो से उनकी फिल्म को और पब्लिसिटी मिली, लेकिन सवाल ये है कि क्या ये सब प्लानिंग का हिस्सा था?