Badshah Wedding: गर्लफ्रेंड से जल्द शादी करने वाले हैं रैपर? खुद बताई सच्चाई

Diksha Bhanupriy
Published on -
Badshah Wedding

Badshah Wedding News: देश के फेमस रैपर और सिंगर बादशाह हमेशा ही अपने गानों से युवा पीढ़ी को थिरकने पर मजबूर कर देते हैं। उन्होंने अब तक अनगिनत गाने गाए हैं जो युवाओं के बीच बहुत प्रसिद्ध है और उनके लिरिक्स अक्सर ही जुबान पर चढ़े हुए नजर आते हैं। अपने गाने के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले रैपर की पर्सनल जिंदगी से जुड़ी ज्यादा बातें लोगों को पता नहीं है।

इन दिनों बादशाह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं क्योंकि यह खबरें आ रही
है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड इशा रिखी के साथ अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं यानी कि यह शादी करने का प्लान बना रहे हैं।

लंबे समय से एक्ट्रेस और रैपर के रिलेशनशिप में होने की खबरें सामने आ रही है और अब बताया जा रहा है कि यह भारत में गुरुद्वारे में शादी करने की प्लानिंग बना रहे हैं क्योंकि ईशा को हाल ही में शॉपिंग करते हुए देखा गया था और उनके कुछ करीबी दोस्तों को उनकी शादी की जानकारी होने की बात भी कही जा रही है। इन खबरों पर सिंगर का रिएक्शन भी सामने आ गया है और उन्होंने शादी की सच्चाई पर बात की है।

Badshah Wedding की खबरें  

बादशाह और ईशा के रिलेशनशिप की बात करें तो पिछले साल से यह दोनों चर्चा में बने हुए हैं और कहा जा रहा है यह डेट कर रहे हैं। हालांकि, इस बारे में जब भी दोनों से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो एक्ट्रेस ने कोई कमेंट नहीं कह कर बात को टाल दिया और रैपर ने कभी भी इस बात का जवाब नहीं दिया।

Badshah Wedding

कपल ने ना तो कभी अपने बारे में चल रही खबरों का खंडन किया है और ना ही इन्हें पूरी तरह से एक्सेप्ट किया है। जिसके चलते यही माना जा रहा है कि यह अपना रिश्ता दुनिया से छुपा रहे थे लेकिन अब यह शादी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PARAS (@alexbiswokarma___)

एक बेटी के पिता हैं बादशाह

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन यह बादशाह की दूसरी शादी है और उन्होंने पहली शादी जैस्मीन मसीह के साथ करी थी और दोनों की एक बेटी भी है। उनकी बेटी का नाम जेसेमी ग्रेसी है। साल 2020 में कुछ कारणों के चलते कपल अलग हो गया था और इनके बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है।

छुपकर की थी पहली शादी

बादशाह पंजाब से ताल्लुक रखते हैं और उनकी पहली पत्नी जैस्मीन ईसाई परिवार से ताल्लुक रखती हैं, दोनों का बैकग्राउंड बिल्कुल अलग है। फैमिली बैकग्राउंड अलग होने के चलते बैंड बाजा बारात ना चुनकर रैपर ने ईसाई पद्धति से शादी की थी और यह सब कुछ बिना मीडिया कवरेज के हो गया था।

Badshah Wedding

इसके बाद जब बादशाह और जैस्मीन की एक बच्ची हुई तब मीडिया को इस बारे में जानकारी लगी थी कि उनकी शादी हो चुकी है और ये माता पिता बन चुके हैं। हालांकि, कुछ समय बाद इन दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए।

सिंगर ने बताया सच

रैपर के बारे में शादी को लेकर सोशल मीडिया और खबरों में जितनी भी बातें की जा रही थी वो जब उन तक पहुंची तो उन्होंने इस बारे में अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि डियर मीडिया में आपको बताना चाहूंगा कि मैं शादी करने नहीं जा रहा हूं। जो भी मेरे बारे में इस तरह की बातें कर रहा है उसे किसी बेहतर मसाले वाले कंटेंट की जरूरत है। उन्होंने यह बात अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कहीं है जिससे यह साफ हो गया है कि उनकी शादी के बारे में जो भी खबरें चल रही हैं वह महज एक अफवाह है।

Badshah Wedding


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News