BB OTT House Pics: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है और शो से जुड़ी कोई ना कोई जानकारी लगातार सामने आ रही है। सबसे पहले सलमान खान द्वारा इस शो को होस्ट किए जाने की खबर मिलने के बाद फैंस के लिए प्रोमो और एंथम सॉन्ग रिलीज किया गया। इसके बाद फॉर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आई और अब इस सीजन के घर की झलक भी फैंस के सामने पेश कर दी गई है जो शानदार नजर आ रही है।
देखें बिग बॉस हाउस की तस्वीरें
लग्जरी घर
बिग बॉस के घर को बनाने में मेकअप बहुत क्रिएटिविटी और दिमाग का इस्तेमाल करते हैं। इस सीजन में घर की डिजाइन में बहुत कुछ नया दिखाई देने वाला है और सब कुछ पूरी तरह से लग्जरी रखा गया है।
एंट्रेंस
घर में सबसे अट्रैक्टिव और जरूरी चीज उसका एंट्रेंस गेट होता है। इस बार का डिजाइन बिग बॉस की आंख की तरह बना हुआ है, जिसे पहले के सीजन में भी देखा जा चुका है।
किचन एरिया
बिग बॉस का किचन एरिया सबसे ज्यादा खास होता है क्योंकि पूरे शो में जो जगह सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहती है, वह घर का किचन होता है। क्योंकि सभी झगड़े यहीं से निकलते हैं और यहीं पर खत्म होते हैं। इस सीजन भी किचन एरिया काफी खूबसूरत नजर आने वाला है।
बेडरूम
बिग बॉस के पिछले कुछ सीजन में एक से ज्यादा बेडरूम देखने को मिले हैं। जिनमें अलग-अलग संख्या में कंटेस्टेंट को रखा जाता था और सभी अपने दोस्तों के साथ रहना पसंद करते थे। अब इस सीजन में बेडरूम अलग होंगे या एक यह तो सामने नहीं आया है लेकिन कुछ तस्वीरें जरूर सामने आई है।
जेल
इस बार कंटेस्टेंट को घर में जेल की हवा खाने को मिलेगी। क्योंकि मेकर्स ने आने वाले कलाकारों के लिए एक जेल तैयार की है, जिसकी झलक सामने आई है।
RRR फॉर्मूला
सोशल मीडिया पर बिग बॉस के घर की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। इस बारे में दर्शकों का कहना है कि मेकर्स ने सीजन 15 और 16 के फॉर्मेट पर पूरे घर को तैयार किया गया है और रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल का तरीका अपनाया गया है।
View this post on Instagram
जल्द शुरू होगा शो
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की बात करें तो 17 जून 2023 से जियो सिनेमा पर इसकी शुरुआत होगी। सलमान खान इसे होस्ट करने वाले हैं और कृष्णा अभिषेक कॉमेडी का तड़का लगाते दिखाई देंगे। इस बार शो में आकांक्षा पुरी, अविनाश सचदेव, आलिया सिद्दीकी, अभिषेक मल्हान, पलक पुरस्वानी, जिया शंकर समेत कई नाम शामिल होंगे।