बंगाली एक्ट्रेस को किया पुलिस ने गिरफ्तार, यह थी वजह

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। बंगाली फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर खबर सामने आई है जिसमे बताया जा रहा है कि बंगाली एक्ट्रेस रूपा दत्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है क्योंकि उनको पुलिस ने पॉकेटमारी के जुर्म में गिरफ्तार किया है, यह घटना अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला के दौरान की है।

यह भी पढ़े…CIIL Recruitment: निकली कई पदों पर भर्ती, होगी सरकारी नौकरी, मिलेगी अच्छी सैलरी

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार एक महिला को डस्टबिन में बैग डालते हुए देखा था इसके बाद महिला को शक के आधार पर पुलिस ने पकड़ा लिया, और जिसके बाद पूछताछ में हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है जांच में सामने आया कि महिला के पास काफी कैश पकड़ा गया, इसके बाद महिला से पूछताछ की जाने लगी, और बैग की तलाशी लेने के दौरान पुलिस को और भी कई वॉलेट मिले इस खबर से हर कोई हैरान है कि इतनी पॉपुलर एक्ट्रेस ऐसा कैसे कर सकती है? जांच में महिला ने इस बात को कबूल किया है कि वह अलग-अलग स्थानोंपर जाकर ऐसा करती है महिला मेलों, इवेंट्स और लोगों से खचाखच भरी जगहों पर पॉकेट मारती है ऐसे में वह महिला अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला भी पहुंची जहां उसे ये हरकत करने के बाद अंजाम देने के दौरान पकड़ा गया।

यह भी पढ़े…Russia-Ukraine Crisis: रूस के खिलाफ लड़ने के लिए अमेरिका 350 मिलियन डॉलर के मूल्य का हथियार देगा यूक्रेन को

पुलिस के मुताबिक रूपा दत्ता वही अभिनेत्री हैं जिन्होंने कुछ साल पहले अनुराग कश्यप पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था बता दें कि रूपा टालीवुड के कई धारावाहिकों में काम कर चुकी है। उन्होंने कुछ हिंदी धारावाहिकों में भी काम किया है। रूपा दत्ता के साथ इसमें और कोई मिला हुआ तो नहीं है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News