Bhumi Pednekar: बॉलीवुड के गलियारे में आए दिन कोई न कोई चर्चा चलती रहती है जो दर्शकों का ध्यान अपनी और खींच लेती है। इन दिनों सिद्धार्थ और कियारा टॉक ऑफ़ द टाउन बने हुए हैं। कपल हाल ही में शादी के बंधन में बंधा है और राजस्थान के जैसलमेर में शादी करने के बाद इन्होंने मुंबई में एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन दिया है। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दोनों का रिसेप्शन लुक भी काफी शानदार रहा और कई सारे सितारे यहां पर नजर आए। इसी बीच बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
वायरल हुआ Bhumi Pednekar का वीडियो
सिद्धार्थ और कियारा के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल होने के लिए भूमि पेडनेकर गोल्डन रंग की स्टाइलिश साड़ी पहन कर वेन्यू पर पहुंची थी। इस दौरान वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी और उन्होंने पैपराजी को जमकर पोज भी दिए थे।इसी दौरान उन्हें एक मिस्ट्री मैन को किस करते हुए देखा गया। वीडियो सामने आते ही इस पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। सभी यह जानना चाहते हैं कि आखिरकार एक्ट्रेस किसे किस कर रही थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक भूमि पेडनेकर अपने बॉयफ्रेंड यश कटारिया को लिप किस दे रही थी। उसी समय किसी ने उनका वीडियो बना दिया और देखते ही देखते हर जगह यह चर्चा होने लगी कि उनकी जिंदगी में कोई मिस्ट्री मैन है। यश कटारिया नामक जिस शख्स के साथ एक्ट्रेस का नाम जोड़ा जा रहा है वह प्रोफेशन से बिल्डर है और दोनों के एक-दूसरे को डेट करने की खबरें सामने आ रही है। तमाम खबरों पर भूमि या फिर यश की ओर से कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 12 फरवरी को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी थी। जहां पर करीना कपूर, काजोल, अजय देवगन, दिशा पटानी, मनीष मल्होत्रा, कृति सेनन, करण जौहर, शनाया कपूर समेत इंडस्ट्री के कई सितारों ने शिरकत की थी। भूमि भी यहां बड़े ही स्टाइलिश अंदाज में पहुंची थी और मीडिया को पोज देती नजर आई थी। पार्टी के बाद उनका लिप लॉक वीडियो सामने आया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कौन है यश कटारिया
जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस जिस यश कटारिया नामक शख्स को डेट कर रही हैं वो 28 साल के हैं और पेशे से बिजनेसमैन है। जैकी भगनानी और रकुल प्रीत जैसे कलाकारों के साथ देखा जा चुका है। उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर रखा है और उनके बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है।
बेहतरीन एक्ट्रेस हैं Bhumi Pednekar
भूमि पेडनेकर की बात करें तो उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से हमेशा ही दर्शकों के दिलों पर राज किया है। साल 2015 में उन्होंने फिल्म दम लगा के हईशा से अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह 90 किलो के वजन में दिखाई दी थी लेकिन बाद में उन्होंने अपने आप को पूरी तरह से फिट कर लिया था। वह 33 साल की है और अपनी एक्टिंग से हमेशा ही सभी को हैरान कर देती हैं। हाल ही में उन्हें विक्की कौशल के साथ फिल्म गोविंदा नाम मेरा में देखा गया था। अब वह जल्द ही भीड़, अफवाह, बेशक और द लेडी किलर जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।
View this post on Instagram
फिलहाल एक्ट्रेस का वीडियो हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है और हर कोई आना चाहता है कि यश कटारिया और भूमि के बीच क्या रिलेशनशिप है और अगर दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं तो यह रिश्ता कब से चल रहा है। भूमि लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं ऐसे में जब उनकी पर्सनल जिंदगी से जुड़ी बात सामने आई है तो फैंस भी हैरान है।