शूटिंग के दौरान हैदराबाद में घायल हुए बिग बी Amitabh Bachchan

हैदराबाद में शूटिंग के दौरान बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) घायल हो गए। अभी वह मुंबई में अपने घर पर आराम कर रहे हैं।

Amitabh Bachchan : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान हैदराबाद में घायल हो गए। इसकी जानकारी उन्होंने अपने एक ब्लॉग से फैंस को दी है। उन्होंने कहा है कि अभी वह मुंबई में अपने घर पर रेस्ट कर रहे हैं। इस जानकारी के सामने आने के बाद फैंस की चिंता बढ़ गई है।

amitabh bachchan

एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान एक्टर के साथ ये हादसा हुआ। ऐसे में उने पसली में चौट आई है जिस वजह से उन्हें सांस लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभी बिग बी डॉक्टर्स की निगरानी में हैं उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। चोट लगने की वजह से शूटिंग को कैंसिल करना पड़ा है।

उन्होंने अपने ब्लॉग में बताया है कि दाहिनी रिब केज की साइड की मांसपेशी फट गई है। इस वजह से वह अपनी रेस्ट पर है। एक्टर ने आगे बताया है कि पट्टी बांधी गई है और काफी ज्यादा दर्द हो रहा है। हिलते ढुलते भी नहीं बन रहा है। इस दर्द के लिए मुझे कुछ दवाएं दी गई है। ठीक होने में मुझे कुछ हफ्ते लग सकते हैं।

अपने ब्लॉग में उन्होंने आगे लिखा है कि जब तक मैं ठीक नहीं हो जाता तब तक के लिए सभी काम मैंने बंद कर दिया है। अभी मैं अपने जलसा में आराम कर रहा हूं। अभी मुझे ज्यादा चलना भी नहीं है। मेरे लिए के काफी मुश्किल भरे पल है। क्योंकि ना तो मैं अभी अपने फैंस से मिल पाऊंगा, इसलिए वह ना आए। आपको बता दें अमिताभ बच्चन के घायल होने की खबर सुनते ही लोग उनके घर के पास आना शुरू हो चुके हैं। लेकिन एक्टर ने उन्हें यहां आने के लिए मना किया है, क्योंकि वह किसी से भी नहीं मिल पाएंगे।