MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

दृश्यम 3 पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
अजय देवगन की फिल्म दृश्यम भी सुपर डुपर हिट रही, जो कि सस्पेंस थ्रिलर मूवी है। इसमें अजय देवगन अपने तेज दिमाग से हर किसी को गुमराह कर देते हैं।
दृश्यम 3 पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन किसी की पहचान को मोहताज नहीं है। फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। हालांकि, कुछ फिल्में उनकी ऐसी भी रही है, जो फ्लॉप हुई है, लेकिन कुछ फिल्मों का रिकॉर्ड ऐसा है, जिसे आज तक कोई भी तोड़ नहीं पाया है। अक्षय कुमार, सलमान खान से लेकर सनी देओल भी एक्टर की इन फिल्मों को टक्कर नहीं दे पाए हैं। इन दिनों इंडस्ट्री में फिल्मों की फ्रेंचाइजी का सिलसिला देखने को मिल रहा है। एक के बाद एक फिल्म की फ्रेंचाइजी समय-समय पर फिल्म मेकर्स द्वारा रिलीज की जाती है।

इसके दो पार्ट पहले ही आ चुके हैं। वहीं, अब तीसरे पार्ट को लेकर बड़ा अपडेट आया है, जिससे फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो चुके हैं।

शूटिंग जल्द होगी शुरू

अपनी दमदार एक्टिंग और क्रिया की बदौलत लोगों के दिलों पर राज कर रहे अजय देवगन की फिल्म दृश्यम बहुत ही ज्यादा पॉपुलर रही है। जिनके सीक्वल्स का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तरण आदर्श ने एक्स पोस्ट में फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर एक्टर एक बार फिर विजय सलगांवर के किरदार में नजर आने वाले हैं। जिसकी शूटिंग पर काम चल रहा है। जल्द ही इसे शुरू भी किया जा सकता है।

इस दिन होगा रिलीज

इस मूवी को अगले साल 2 अक्टूबर 2026 को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में अबकी बार अजय देवगन के साथ अभिषेक की जोड़ी भी नजर आने वाली है। अजय देवगन की फिल्म दृश्यम भी सुपर डुपर हिट रही, जो कि सस्पेंस थ्रिलर मूवी है। इसमें अजय देवगन अपने तेज दिमाग से हर किसी को गुमराह कर देते हैं। उनकी इसी अदा ने फैंस को इंप्रेस कर दिया है। इसका दूसरा पार्ट भी हिट रहा। वहीं, दृश्यम 3 भी जल्द ही बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी की जा रही है।