MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

Bigg Boss की अनकही कहानी: किसके दिमाग से निकला आइडिया और कैसे बना TRP का बादशाह?

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
बिग बॉस का कॉन्सेप्ट कहां से आया और कैसे यह भारत का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बना, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है। इंटरनेशनल शो बिग ब्रदर से शुरू हुआ यह सफर, भारतीय टीवी पर एंटरटेनमेंट और ड्रामा का सबसे बड़ा हिट शो बन गया। आइए जानते हैं बिग बॉस का पूरा सफर।
Bigg Boss की अनकही कहानी: किसके दिमाग से निकला आइडिया और कैसे बना TRP का बादशाह?

टीवी ऑन करते ही जब आवाज आती है, “बिग बॉस चाहते हैं…” तो लाखों लोगों की धड़कनें तेज हो जाती हैं। चाहे लड़ाई-झगड़े हों, दोस्ती-यारी या फिर रोमांस का तड़का, बिग बॉस ने भारतीय दर्शकों को ऐसा मसाला दिया जो उन्हें रोज टीवी से चिपकाए रखता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये शो आखिर कहां से आया?

असल में बिग बॉस कोई भारतीय आइडिया नहीं था। यह एक इंटरनेशनल शो बिग ब्रदर से इंस्पायर होकर भारत में लॉन्च हुआ। दिलचस्प बात यह है कि भारत जैसे देश में, जहां परिवारिक सीरियल्स का बोलबाला था, वहां बिग बॉस ने अपनी एक अलग पहचान बनाई। चलिए जानते हैं इस शो की जर्नी और कैसे यह भारतीय टेलीविज़न का सबसे बड़ा हिट बन गया।

बिग बॉस का कॉन्सेप्ट कहां से आया?

बिग बॉस का आइडिया दरअसल नीदरलैंड्स से आया। वहां एक शो बिग ब्रदर 1997 में शुरू हुआ था। इस शो का कॉन्सेप्ट बिल्कुल अनोखा था, कुछ लोगों को एक घर में बंद कर दिया जाता है, जहां वे कैमरों की नज़र में रहते हैं और हर हफ्ते एलिमिनेशन होता है। लोगों ने इसे खूब पसंद किया और धीरे-धीरे यह दुनिया के कई देशों में फैल गया। भारत में पहली बार 2006 में बिग बॉस आया और तभी से दर्शकों के बीच इसका क्रेज लगातार बढ़ता गया।

पहला सीज़न और नई शुरुआत

भारत में बिग बॉस का पहला सीज़न 2006 में आया, जिसे सोनी टीवी पर प्रसारित किया गया। उस वक्त अरशद वारसी शो के होस्ट बने। हालांकि शुरुआत थोड़ी धीमी थी, लेकिन शो का कॉन्सेप्ट लोगों को धीरे-धीरे आकर्षित करने लगा। 2007 से शो कलर्स टीवी पर आया और यहीं से इसकी असली उड़ान शुरू हुई।

सलमान खान और बिग बॉस की जुगलबंदी

बिग बॉस की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण हैं सलमान खान। जबसे उन्होंने इस शो की होस्टिंग शुरू की, तबसे शो की TRP आसमान छूने लगी। सलमान का कड़क अंदाज़, मज़ाकिया बातचीत और कंटेस्टेंट्स पर कंट्रोल बिग बॉस को और दिलचस्प बना देता है। यही वजह है कि आज बिग बॉस का नाम सुनते ही सलमान खान की छवि सामने आ जाती है।

क्यों बना बिग बॉस हिट?

बिग बॉस सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि इमोशन्स, ड्रामा और रियलिटी का मिक्सचर है। दर्शकों को इसमें सबकुछ देखने को मिलता है लड़ाई, इमोशनल ब्रेकडाउन, दोस्ती, प्यार और स्ट्रेटजी। सबसे खास बात यह है कि यहां कोई स्क्रिप्ट नहीं होती। सब कुछ रियल लगता है और यही इसकी सबसे बड़ी ताकत है। इसके अलावा, हर सीज़न में नए-नए सेलेब्रिटीज़ और कॉमनर्स आने से दर्शकों को फ्रेशनेस भी मिलती रहती है।

बिग बॉस का असर और पॉपुलैरिटी

आज बिग बॉस सिर्फ एक शो नहीं रहा, बल्कि पॉप कल्चर का हिस्सा बन चुका है। इसके कंटेस्टेंट्स रातों-रात स्टार बन जाते हैं। इसके चर्चे सिर्फ टीवी तक सीमित नहीं रहते, बल्कि सोशल मीडिया पर भी छाए रहते हैं। ट्विटर ट्रेंड्स से लेकर मीम्स तक, बिग बॉस हर जगह छाया रहता है।

इस शो ने भारतीय टेलीविज़न को एक नया आयाम दिया है। जहां पहले लोग केवल परिवारिक ड्रामे देखते थे, वहीं बिग बॉस ने रियलिटी शो का एक नया ट्रेंड सेट कर दिया। यही वजह है कि यह शो आज भी लोगों का फेवरेट बना हुआ है और हर सीज़न में नए रिकॉर्ड बना रहा है।