Thu, Dec 25, 2025

Bigg Boss OTT 2: इस सीजन ऑडियंस को मिलेगा अल्टीमेट पॉवर, नए एंथम में हुए धमाकेदार खुलासे

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
Bigg Boss OTT 2: इस सीजन ऑडियंस को मिलेगा अल्टीमेट पॉवर, नए एंथम में हुए धमाकेदार खुलासे

Bigg Boss OTT 2 Anthem: बिग बॉस टेलीविजन का एक चर्चित रियलिटी शो है, जो कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। पिछले साल इसके ओटीटी सीजन को शुरू किया गया था, जिसे दर्शकों ने अच्छा रिस्पांस दिया। वहीं अब सीजन 2 की चर्चा शुरू हो गई है और दूसरे एडिशन के प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

इस बार करण जौहर नहीं बल्कि सलमान खान ओटीटी सीजन को होस्ट करने वाले हैं और यही वजह है कि फैंस की एक्साइटमेंट ज्यादा बढ़ गई है। इस सीजन को दो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 24×7 नॉन स्टॉप एंटरटेनमेंट साथ चलाया जाएगा।

शो को लेकर मेकर्स किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ रहे है। टीजर और प्रोमो जारी कर फैंस के बीच इसका अच्छा खासा बज बना दिया गया है। बिग बॉस ओटीटी 2 का एंथम भी रिलीज कर दिया गया है, जिसमें रफ्तार और सलमान खान धमाल मचाते नजर आ रहे हैं।

Bigg Boss OTT 2 का एंथम सॉन्ग

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का एंथम रफ्तार ने तैयार किया है जिस पर सलमान खान हुक स्टेप करते दिखाई दे रहे हैं। इस एंथम में इस सीजन के दिलचस्प पहलुओं के बारे में चर्चा की गई है और इसका टाइटल लगी बगी रखा गया है। इस बार इतनी लगेगी कि आपकी मदद लगेगी इसकी टैगलाइन रखी गई है। साथ ही रफ्तार और सलमान का धांसू डांस दिखा जा रहा है।

शो में होंगी नई चीजें

जो प्रोमो वीडियो सामने आया है उसकी शुरुआत में सलमान खान सीजन की थीम पेश करते दिखाई दे रहे हैं। भाईजान बता रहे हैं कि इस बार बहुत सारी नई चीजों को शामिल किया गया है और ऑडियंस के पास भी एक अल्टीमेट पॉवर होगी। इस बार लाइव इंटरएक्टिविटी रखी जाएगी, जिसे दर्शक खुद कंट्रोल कर सकेंगे और राशन सहित अन्य एक्टिविटी अपने हिसाब से कंट्रोल करेंगे।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

कैमरा स्ट्रीमिंग का ऑप्शन भी इस सीजन में जोड़ा गया है, जिसकी मदद से दर्शक घर के हर कोने में हो रही चीजों को देख सकते हैं। लाइव चैटिंग समेत कई सारे दिलचस्प पहलू इस सीजन का हिस्सा हैं।

कब होगा प्रीमियर

शो के प्रीमियर की बात करें तो यह 17 जून से शुरू होने जा रहा है और इसे जियो सिनेमा पर लाइव रखा जाएगा। इस सीजन के लिए कई सारे कंटेस्टेंट के नाम सामने आए हैं। जिनमें पूजा गौर, फैसल शेख, अंजलि अरोड़ा, संभावना सेठ और उमर रियाज का नाम भी शामिल है। हालांकि, अब तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।