Tue, Dec 30, 2025

2024 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म!, 350 करोड़ का बजट, कमाए सिर्फ 111 करोड़, प्रोड्यूसर्स ने गिरवी रखी प्रॉपर्टी

Written by:Ronak Namdev
Published:
‘बड़े मियां छोटे मियां’ 2024 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बनी। 350 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 111 करोड़ कमाए। प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने प्रॉपर्टी तक गिरवी रख दी।
2024 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म!, 350 करोड़ का बजट, कमाए सिर्फ 111 करोड़, प्रोड्यूसर्स ने गिरवी रखी प्रॉपर्टी

2024 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। 350 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी इस फिल्म ने महज 111 करोड़ रुपये की कमाई की। प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने खुलासा किया कि इस फिल्म को बनाने के लिए उनकी फैमिली ने अपनी प्रॉपर्टी तक गिरवी रख दी थी।

 

फिल्म की रिलीज से पहले इसे 2024 की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बताया जा रहा था। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी, डायरेक्टर अली अब्बास जफर और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे विलेन के साथ फिल्म को लेकर बड़ी उम्मीदें थीं। लेकिन रिलीज के बाद पहले ही दिन से दर्शक थिएटर्स में नहीं पहुंचे। फिल्म में मनुषी छिल्लर और अलाया एफ भी अहम रोल में थीं। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की कहानी एक AI टेक्नोलॉजी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें भारतीय सेना और भारत-पाकिस्तान टेंशन को दिखाया गया। लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट और रिसाइकल्ड प्लॉट की वजह से फिल्म को क्रिटिक्स ने भी नकार दिया।

 

फिल्म की नाकामी और प्रोड्यूसर्स का नुकसान

 फिल्म की नाकामी का सबसे बड़ा कारण इसकी कमजोर स्क्रिप्ट और ओरिजिनैलिटी की कमी रही। क्रिटिक्स ने इसे बॉलीवुड की पुरानी समस्याओं का नमूना बताया। फिल्म ने पहले दिन 15 करोड़ की ओपनिंग की, लेकिन उसके बाद कलेक्शन लगातार गिरता गया। टोटल 111.49 करोड़ की कमाई के साथ ये साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में शामिल हो गई। जैकी भगनानी ने बताया कि इस फिल्म के लिए उनकी फैमिली ने अपनी प्रॉपर्टी गिरवी रखी थी, लेकिन रिटर्न 50% से भी कम रहा। फिल्म का बजट 350 करोड़ था, जिसमें शूटिंग के लिए मुंबई, स्कॉटलैंड, लंदन, अबू धाबी और जॉर्डन जैसी लोकेशन्स शामिल थीं। लेकिन भारी बजट के बावजूद फिल्म दर्शकों को लुभा नहीं पाई।

 

अली अब्बास जफर ने किया डायरेक्ट

 ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया था और पूजा एंटरटेनमेंट व AAZ फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया। फिल्म में रोनित रॉय भी अहम रोल में थे। इसकी शूटिंग जनवरी 2023 से फरवरी 2024 तक चली। म्यूजिक विशाल मिश्रा ने दिया, और बैकग्राउंड स्कोर जूलियस पैकियम ने। फिल्म को 11 अप्रैल को रिलीज किया गया, जो ईद के मौके पर थी। लेकिन ‘मैदान’ फिल्म से क्लैश और दर्शकों की कमी ने इसे डुबो दिया। नेटफ्लिक्स पर 6 जून से स्ट्रीमिंग के बाद भी फिल्म को ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला। ये फिल्म 2024 में बॉलीवुड की नाकामी का बड़ा उदाहरण बन गई।