Fri, Dec 26, 2025

इस फिल्म को देखने के बाद भूल जाएंगे अब तक की देखी हुई सभी फिल्में, क्लाइमैक्स ‘दृश्यम’ को भी छोड़ता है पीछे

Written by:Ronak Namdev
Published:
तेलुगु मर्डर मिस्ट्री 'ब्लाइंड स्पॉट' ने ओटीटी पर धूम मचा दी है। 1 घंटे 29 मिनट की यह फिल्म आपको एक पल के लिए भी बोर नहीं होने देती। इसकी कहानी में 40वें मिनट के बाद ऐसा ट्विस्ट आता है जो दर्शकों को चौंका देता है।
इस फिल्म को देखने के बाद भूल जाएंगे अब तक की देखी हुई सभी फिल्में, क्लाइमैक्स ‘दृश्यम’ को भी छोड़ता है पीछे

अगर आप मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस-थ्रिलर फिल्मों के फैन हैं, तो ‘ब्लाइंड स्पॉट’ आपके लिए परफेक्ट पिक है। यह फिल्म शुरुआत से ही दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देती है। पति-पत्नी के रिश्ते, घरेलू झगड़े और अचानक हुई मौत की कहानी में जब इंस्पेक्टर विक्रम की एंट्री होती है, तो सस्पेंस गहराने लगता है। कहानी तेज़ रफ्तार से आगे बढ़ती है और जब 40 मिनट बाद आपको लगता है कि मर्डर की गुत्थी सुलझ गई, तभी पूरा खेल पलट जाता है।

दरअसल अगर आपने ‘दृश्यम’, ‘कहानी’, ‘रात बाकी है’ जैसी मर्डर मिस्ट्री फिल्में देखी हैं और कुछ नया, तीखा और टाइट देखना चाहते हैं, तो ‘ब्लाइंड स्पॉट’ आपको निराश नहीं करेगी। इसकी सबसे बड़ी ताकत है उसका क्लाइमैक्स, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करता है।

ब्लाइंड स्पॉट फिल्म की कहानी में है कई शॉकिंग मोड़

फिल्म ‘ब्लाइंड स्पॉट’ की कहानी एक ऐसे कपल पर आधारित है, जिनकी शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही होती। दोनों के बीच झगड़े आम हो चुके हैं। एक रात जब पति अपने काम के सिलसिले में शहर से बाहर जाता है, उसी दौरान पत्नी की लाश घर में पंखे से लटकी हुई मिलती है। नौकरानी पुलिस को फोन करती है और फिर केस में एंट्री होती है इंस्पेक्टर विक्रम की, जिसे नवीन चंद्रा ने निभाया है। विक्रम केस को सुसाइड नहीं मानता और जांच शुरू करता है। शुरुआत में ही वह एक कातिल को पकड़ लेता है और लगता है कि फिल्म खत्म हो गई, लेकिन असली कहानी तो वहीं से शुरू होती है। यहां से फिल्म एक दम नया मोड़ लेती है, जहां हर किरदार पर शक होता है। क्लाइमैक्स में जो सच्चाई सामने आती है, वो किसी ने सोची भी नहीं होती। यही वजह है कि लोग इसे ‘दृश्यम’ से ज्यादा शॉकिंग और स्मार्ट ट्विस्ट वाली फिल्म कह रहे हैं।

ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये तेलुगु फिल्म

तेलुगु भाषा में बनी ‘ब्लाइंड स्पॉट’ इन दिनों अमेजन प्राइम वीडियो पर हिंदी में भी उपलब्ध है। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिलीज होते ही यह टॉप 10 में आ गई और इस समय भारत में 5वें नंबर पर ट्रेंड कर रही है। 1 घंटे 29 मिनट की इस फिल्म को राकेश वर्मा ने डायरेक्ट और लिखा है। नवीन चंद्रा ने पुलिस अफसर के रूप में शानदार परफॉर्मेंस दी है, जबकि राशि सिंह और अन्य कलाकारों ने भी कहानी को मजबूती दी है। फिल्म का स्क्रीनप्ले टाइट है, बैकग्राउंड म्यूजिक थ्रिल बनाए रखता है और एडिटिंग इतनी क्रिस्प है कि आप एक भी सीन मिस नहीं करना चाहेंगे। सस्पेंस लवर्स के लिए ये फिल्म एक ट्रीट है, जिसे आप एक ही सिटिंग में खत्म करना चाहेंगे।