न्यूज 18 द्वारा होस्ट किए गए “आई वांट टू टॉक” इवेंट में अभिषेक बच्चन को बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया। अभिषेक बच्चन ने इस इवेंट के दौरान अपने को-स्टार का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि “यह मेरा पहला बेस्ट एक्टर अवार्ड है, मैं सम्मानित जूरी को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि आपने मुझे इस अवार्ड के योग्य समझा, लेकिन इस अवॉर्ड का श्रेय पूरी तरह से सुजीत ( सरकार ) दा को जाता है, जिन्होंने इतनी शानदार फिल्म बनाई है।”
इसी दौरान उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि “मैं इस फिल्म में अपनी बेटियों अहिल्या और पर्ल के साथ शेयर करना चाहता हूं। उन्होंने मुझे इस फिल्म में अच्छा दिखाया।”

आगे उन्होंने कमरे में मौजूद अपने सभी साथी को-स्टार्स का धन्यवाद देते हुए कहा कि “आपका काम मुझे प्रेरित करता है और मैं आप सभी का सम्मान करता हूं। वही करते रहें जो आप करते हैं। आप मुझे हर सुबह उठने और खुद का बेस्ट वर्ज़न बनने की कोशिश करने के लिए प्रेरित करते हैं।”
इसलिए किया अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या बच्चन का जिक्र
इवेंट के दौरान अर्जुन कपूर ने अभिषेक बच्चन से मजाकिया अंदाज में पूछा कि ” कौन है वह इंसान जो आपसे कहता है ‘आई वांट टू टॉक?’ ” इस सवाल को सुनकर अभिषेक बच्चन थोड़ी देर स्ट्रेस में जरूर आये, लेकिन फिर उन्होंने भी मजाकिया अंदाज में अर्जुन कपूर से कहा कि “तुम्हारी अभी शादी नहीं हुई है, जब हो जाएगी, तो तुम्हें जवाब मिल जाएगा।” इसे सुनकर वहां मौजूद सारी ऑडियंस हंसने लगी।
तलाक की खबरों के चलते चर्चा में भी थे दोनों पति-पत्नी
सोशल मीडिया पर दोनों पति-पत्नी के तलाक की खबरें भी मीडिया में चर्चा का विषय बनी थीं। जब यह खबरें चर्चा में थीं, उसी दौरान यह हाई-प्रोफाइल कपल्स कई जगह अलग-अलग देखने को मिला, जिसकी वजह से दोनों की शादी और तलाक की खबरों ने मीडिया में जोर पकड़ लिया। हलाकि दोनों पति पत्नी ने इन तलाक की खबरों पर किसी भी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया।