Tiku Talsania Heart Attack : बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता टीकू तलसानिया की तबीयत अचानक खराब हो गई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, उन्हें हार्ट अटैक आया था। फिलहाल, डॉक्टर द्वारा उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। साथ ही लगातार सेहत को मॉनिटर किया जा रहा है। उनके परिवार की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
एक्टर टीकू तलसानिया बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सीनियर अभिनेता माने जाते हैं। जिन्होंने बहुत सारी फिल्मों में काम किया है और अपने किरदार के कारण वह लोगों के बीच जाने जाते हैं।
फैंस को बड़ा झटका
अभिनेता हाल ही में फिल्म विक्की विद्या का वह वाला वीडियो में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने काफी अहम किरदार निभाया था। अपनी एक्टिंग से दर्शकों को हंसाने वाले टीकू तलसानिया की तबीयत खराब सुनकर फैंस को बड़ा झटका लगा है। जिसके बाद वह लगातार भगवान से प्राथना कर रहे हैं कि एक्टर जल्द ही स्वास्थ्य होकर सभी के बीच वापस उसी एनर्जी के साथ दिखें।
फिल्मी करियर
टीकू तलसानिया के फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्होंने फिल्म प्यार के दो पल से साल 1986 में डेब्यू किया था। वह अक्सर कॉमेडी सीन करते हुए नजर आते हैं। उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज से लोगों को हंसाने का काम किया है। करियर के दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में अपना योगदान दिया है। पर्सनल करियर की बात करें, तो उन्होंने थिएटर आर्टिस्ट दीप्ति से शादी रचाई थी। जिनसे उनके दो बच्चे हैं, जिनके नाम रोहन और शिखा है।