Mon, Dec 29, 2025

‘बस्तर’ में अदा शर्मा का किरदार, The Kerala Story के बाद इस फिल्म से मचाएंगी धमाल

Written by:Ayushi Jain
Published:
‘बस्तर’ में अदा शर्मा का किरदार, The Kerala Story के बाद इस फिल्म से मचाएंगी धमाल

Bastar The Naxal Story : इस साल की सबसे हिट फिल्मों में शामिल फिल्म द केरल स्टोरी के मेकर्स अब एक्ट्रेस अदा शर्मा के साथ एक और धमाकेदार फिल्म लेकर आ रहे हैं। एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म बस्तर को देखने के लिए फैंस अभी से ही उत्सुक है। दरअसल हर कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा का फैन है।

उनकी फिल्म द केरल स्टोरी सभी को बेहद पसंद आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी। इसके बाद अब फिल्म डायरेक्टर सुदीप्तो सेन एक्ट्रेस के साथ जोरदार वापसी करने की तैयारी में है। वह फिल्म बस्तर द नक्सल स्टोरी पर काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग भी शुरू की जा चुकी है।

सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी

आपको बता दे फिल्म समीक्षा कारण आदर्श ने बस्तर फिल्म को लेकर ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ जानकारियां शेयर की है। उनके मुताबिक द केरल स्टोरी की टीम डायरेक्टर सुदीप्तो सेन, निर्माता विपुल शाह और एक्ट्रेस अदा शर्मा जोरदार वापसी के साथ शानदार फिल्म लेकर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

उनकी फिल्म छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र और नक्सलियों की अनोखी कहानी पर आधारित होगी। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो चुकी है। वहीं फिल्म की शूटिंग भी शुरू की जा चुकी है।

खास बात यह है कि फिल्म की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें अदा शर्मा, सुदीप्तो सेन और विपुल बस्तर मूवी का क्लिप बोर्ड हाथ में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है।

अगले साल रिलीज होगी फिल्म “Bastar The Naxal Story”

ये फिल्म अगले साल 5 अप्रैल 2024 के दिन रिलीज की जाने वाली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि द केरल स्टोरी की तरह ये भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। आपको बता दे, द केरल स्टोरी ने 242 करोड़ का बंपर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। इस फिल्म को सभी ने बेहद पसंद किया। इसकी स्टोरी लोगों का दिल छू गई थी।