नुसरत ने अपने परिवार के दबाव और अरेंज मैरिज को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उनकी दादी और माता-पिता उनसे जल्द शादी करने की बात करते हैं। दादी ने तो उनकी उम्र का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें कोई ऐसा चाहिए जो उनका ख्याल रखे।
नुसरत के पिता भी इस बात से थक चुके हैं कि वे बार-बार शादी की बात करते हैं, लेकिन नुसरत का कहना है कि वे तब तक शादी नहीं करेंगी, जब तक उन्हें सही इंसान नहीं मिल जाता। उन्होंने अपने परिवार से मजाक में कहा कि न तो वे सही लड़का ढूंढ पाए, न ही मैं, तो इसमें मेरी क्या गलती है। इसके साथ ही, उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि शादी को लेकर इन मुलाकातों की वजह से कम से कम उन्हें अच्छे रेस्तरां में खाना खाने का मौका तो मिल ही जाता है, क्योंकि वे खुद खाने की जगह चुनती हैं।

अरेंज मैरिज करेंगी, लेकिन अपनी शर्तों के साथ
नुसरत ने बताया कि वे अरेंज मैरिज के लिए तैयार तो हैं, यहां तक कि उनके माता-पिता द्वारा सुझाए गए लड़कों से भी मिल चुकी हैं, लेकिन बात इसलिए नहीं बन पाती, क्योंकि ज्यादातर लड़के या उनके परिवार चाहते हैं कि शादी के बाद वे एक्टिंग छोड़ दें। नुसरत ने इसको लेकर साफ कह दिया कि उनका करियर उनके लिए सबसे जरूरी है और इसको लेकर वे किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगी। एक्टिंग छोड़ने की शर्तों को वे हमेशा मुस्कुराकर मना कर देती हैं।
मजेदार तरीकों से टालती हैं शादी की बात
नुसरत ने अपनी चतुराई का जिक्र करते हुए बताया कि वे शादी की बात टालने के लिए कई अनोखे तरीके अपनाती हैं। वे अपने माता-पिता के साथ बहस करने के बजाय उनके द्वारा सुझाए गए लड़कों से मिलने चली जाती हैं। मुलाकात के बाद बात आगे नहीं बढ़ती, जिससे घर में कोई समस्या या तनाव नहीं होता। उन्होंने कहा कि अगर वे माता-पिता से कह दें कि लड़का ढूंढ लो, मैं शादी कर लूंगी, तो वे सचमुच ढूंढ लेंगे। इसलिए वे खुद को ऐसी स्थिति में नहीं डालतीं और अपने तरीकों से लड़कों को रिजेक्ट कर देती हैं। नुसरत का कहना है कि वे अपने काम से प्यार करती हैं और इसे लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगी, न ही किसी भी कीमत पर इसे छोड़ेंगी।