बॉलीवुड में स्टार बनना आसान नहीं, लेकिन कुछ अभिनेत्रियों ने अपनी फौजी जड़ों की वजह से अलग पहचान बनाई। आर्मी परिवारों में पलने वाली इन स्टार्स ने डिसिप्लिन, हिम्मत, और बार-बार शहर बदलने का अनुभव लिया, जो उनकी एक्टिंग और ज़िंदगी में काम आया।
प्रियंका चोपड़ा, जिनके माता-पिता दोनों आर्मी डॉक्टर्स थे, से लेकर अनुष्का शर्मा, जिनके पिता कारगिल युद्ध में लड़े, इनकी कहानियाँ देशभक्ति और मेहनत से भरी हैं। इन अभिनेत्रियों ने न सिर्फ़ बॉलीवुड में नाम कमाया, बल्कि अपनी फौजी जड़ों का गर्व भी बरकरार रखा। सुष्मिता सेन, नीमरत कौर, और लारा दत्ता जैसी स्टार्स ने आर्मी स्कूलों में पढ़ाई की और अपने परिवार की देशभक्ति से प्रेरणा ली। ये 10 अभिनेत्रियाँ दिखाती हैं कि फौजी परिवार की परवरिश आपको किसी भी क्षेत्र में टॉप पर ले जा सकती है। आइए, डिटेल में जानते हैं।
फौजी जड़ों वाली टॉप 5 अभिनेत्रियाँ
- प्रियंका चोपड़ा: प्रियंका के पिता डॉ. अशोक चोपड़ा और माँ डॉ. मधु चोपड़ा आर्मी डॉक्टर्स थे। आर्मी स्कूलों में पढ़ते हुए प्रियंका ने बार-बार शहर बदलना सीखा, जिसने उन्हें आत्मविश्वास दिया। वो कहती हैं, “मेरे पापा मेरे हीरो थे, उनकी आर्मी यूनिफॉर्म पहनकर मैं बड़ा होना चाहती थी।” उनकी डिसिप्लिन और मेहनत ने उन्हें ग्लोबल स्टार बनाया।
- अनुष्का शर्मा: अनुष्का के पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा ने कारगिल युद्ध में हिस्सा लिया। बेंगलुरु के आर्मी स्कूल में पढ़ाई करते हुए अनुष्का ने डिसिप्लिन और फिटनेस सीखी। वो कहती हैं, “मैं एक्टर से ज़्यादा आर्मी ऑफिसर की बेटी होने पर गर्व करती हूँ।” उनकी हिम्मत और मेहनत ने NH10 और Zero जैसी फिल्मों में चमक दिखाई।
- सुष्मिता सेन: सुष्मिता के पिता विंग कमांडर शुभीर सेन इंडियन एयर फोर्स में थे। एयर फोर्स स्कूलों में पढ़ते हुए सुष्मिता ने आत्मविश्वास और स्वतंत्रता सीखी। मिस यूनिवर्स बनने से लेकर बॉलीवुड तक, उनकी डिसिप्लिन ने उन्हें अलग बनाया। वो कहती हैं, “आर्मी लाइफ ने मुझे हर चुनौती का सामना करना सिखाया।”
- नीमरत कौर: नीमरत के पिता मेजर भूपेंद्र सिंह 1994 में कश्मीर में आतंकियों के हाथों शहीद हुए, तब नीमरत 11 साल की थीं। उनकी हिम्मत और डिसिप्लिन ने The Test Case में कैप्टन शिखा शर्मा का रोल निभाने में मदद की। नीमरत कहती हैं, “मेरे पिता की बहादुरी मेरी प्रेरणा है।”
- प्रीति ज़िंटा: प्रीति के पिता दुर्गानंद ज़िंटा, आर्मी ऑफिसर, 13 साल की उम्र में कार हादसे में चले गए। उनके भाई दीपांकर ज़िंटा भी आर्मी में हैं। प्रीति कहती हैं, “पापा ने मुझे मज़बूत और आज़ाद बनना सिखाया।” उनकी डिसिप्लिन और हिम्मत ने Kal Ho Naa Ho जैसी फिल्मों में जान डाली।
बाकी 5 अभिनेत्रियों का आर्मी कनेक्शन
- लारा दत्ता: लारा के पिता विंग कमांडर एल.के. दत्ता इंडियन एयर फोर्स में थे और इंदिरा गांधी के पायलट रहे। आर्मी बेस पर बड़े होने के दौरान लारा ने स्विमिंग और पब्लिक स्पीकिंग सीखी, जिसने उन्हें मिस यूनिवर्स बनने में मदद की। वो कहती हैं, “आर्मी लाइफ ने मुझे डिसिप्लिन और ग्रेस दिया।”
- रकुल प्रीत सिंह: रकुल के पिता आर्मी ऑफिसर राजेंद्र सिंह मणिपुर बॉर्डर पर तैनात रहे। बार-बार शहर बदलने से रकुल ने अनुकूलन और हिम्मत सीखी। वो कहती हैं, “आर्मी लाइफ ने मुझे हर मुश्किल में डटकर सामना करना सिखाया।” उनकी मेहनत ने बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में नाम कमाया।
- दिशा पाटनी: दिशा की बड़ी बहन खुशबू पाटनी आर्मी में मेजर हैं। हाल ही में खुशबू ने बरेली में एक बच्चे को बचाकर सुर्खियाँ बटोरीं। दिशा कहती हैं, “मेरी बहन की देशभक्ति और डिसिप्लिन मुझे प्रेरित करती है।” ये प्रेरणा उनकी फिटनेस और मेहनत में दिखती है।
- निकिता दत्ता: निकिता आर्मी परिवार से हैं और पहले UPSC की तैयारी कर रही थीं। आर्मी की डिसिप्लिन ने उन्हें बॉलीवुड में फोकस और हिम्मत दी। Kabir Singh और Khakee में उनकी एक्टिंग इसकी मिसाल है। वो कहती हैं, “आर्मी लाइफ ने मुझे हर मुश्किल में स्थिर रहना सिखाया।”
गुल पनाग: गुल के पिता लेफ्टिनेंट जनरल हरचरणजीत सिंह पनाग को परम विशिष्ट सेवा मेडल मिला। बार-बार ट्रांसफर से गुल ने भाषा और बुद्धिमत्ता सीखी। वो कहती हैं, “आर्मी लाइफ ने मुझे हर जगह फिट होने की कला दी।” उनकी एक्टिंग और एक्टिविज़्म में ये साफ़ दिखता है।





