मुंबई। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव और बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक को लेकर बॉलिवुड में फिल्म बनाने की होड़ लगी है। मिग 21 के पायलट अभिनंदन के पाक में फंसने और उनकी रिहाई को लेकर बॉलिवुड फिल्म बनाने के लिए टाइटल रजिस्टर करने के लिए जंग छिड़ गई है। वहीं, अभिनंदन का किरदार निभाने के लिए भी कई चेहरों को रोल आफर किया गया है। अजय देवगन, अक्षय कुमरा और रणवीर सिंह इस रोल के लिए पहली पसंद माने जा रहे हैं।
यहां मुंबई में शुक्रवार को टी सीरिज सुपरकैसेट्स और फ्राइडे फिल्मवर्क्स वालों ने विंग कमांडर अभिनंदन के नाम पर टायटिल रजिस्टर करवा लिया है। साथ ही माधुरी दीक्षित के लंबे समय तक मैनेजर रहे रिक्कू राकेशनाथ ने भी इसी नाम से टायटिल रजिस्टर करवाया है। इस तरह यह साफ हो गया है कि उस टायटिल या विंग कमांडर पर बायोपिक के लिए भूषण कुमार की नीरज पांडे और शीतल भाटिया के साथ-साथ रिक्कू राकेशनाथ से सीधी टक्कर होने वाली है। इंपा की टायटिल इंचार्ज उज्जवला ने इसकी ताईद की। उन्होंने खास बातचीत में कहा, ‘अभिनंदन नाम के आगे-पीछे टैगलाइन लगाकर इन तीनों ने नाम रजिस्टर करवा लिए हैं। चार और बड़े बैनर के लोग शुक्रवार को इसी टायटिल को लेकर आए थे। मगर उन्हें खाली हाथ वापस जाना पड़ा। ‘

रिक्कू राकेशनाथ ने तो ‘विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान’ के नाम से टायटिल रजिस्टर करवाया है। नीरज पांडे और शीतल भाटिया ने दो नाम ‘अभिनंदन’ और‘विंग कमांडर अभिनंदन’ से टायटिल रजिस्टर करवाया है। सुपरकैसेट्स वालों ने ‘आत्मविश्वास’, ‘हम इंडिया वाले’ और ‘अभिनंदन’ नाम से टायटिल रजिस्टर करवाया है। रिक्कू अभी से कहानी के राइट्स लेने में जुट गए हैं। उन्होंने कहा, ‘ यह कहानी इंक्रेडिबल है। कही ही जानी चाहिए। हम राइट्स और बाकी औपचारिकताओं में लग गए हैं। कोशिश बायोपिक ही बनाने की होगी।‘
उधर, शीतल भाटिया के करीबियों ने बताया कि नीरज पांडे का साउथ में नेटवर्क अच्छा है। विक्रम वेधा बना चुकी कंपनी रिलायंस की सिस्टर कंपनी है। उन सब के इस्तेमाल से विंग कमांडर अभिनंदन तक पहुंचने की कोशिश रहेगी। सुपरकैसेट्स में काम करने वालों ने बताया कि उनकी राजनीतिक गलियारों में पैठ मजबूत है। उनके दखल से वे रक्षा मंत्रालय के अफसरों की मदद से अभिनंदन पर इनपुट्स जुटाने में लगने वाले हैं। वे बायोपिक से ज्यादा पूरी मुहिम पर फोकस करेंगे।
एक दिलचस्प बात यह जानने को मिली। वह यह कि इस टायटिल के साथ जितनी हड़बड़ी बॉलीवुड के मेकर्स में फिल्म बनाने को है, उतनी साउथ में नहीं है। तमिल फिल्म प्रोड्रयुसर्स काउंसिल के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ‘एयर स्ट्राइक होने से लेकर अब तक तो किसी मेकर ने अभिनंदन नाम से या एयर स्ट्राइक टाइप टायटिल रजिस्टर नहीं करवाया है। साथ ही किसी ने दिलचस्पी भी उसमें नहीं दिखाई है।‘