Darshan Raval Wedding : बॉलीवुड सिंगर दर्शन रावल ने अपनी बेस्ट फ्रेंड से शादी रचाई है। जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि दोनों एक-दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे। वहीं, सभी स्टार्स, सिंगर्स और फैंस द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है।
शादी की जो तस्वीरें शेयर हुई है, उसमें नए शादीशुदा जोड़े काफी प्यारी लग रहे हैं। अचानक हुई इस शादी के बाद सभी सरप्राइज्ड रह गए हैं।
देखें फोटोज
अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाले दर्शन रावल ने अपनी बेस्ट फ्रेंड धरल सुरेलिया से शादी रचाई है। इस दौरान धारण ने लाल रंग का लहंगा पहने हुई नजर आई। इसमें की गई शानदार कढ़ाई फैंस को काफी ज्यादा आकर्षित कर रही है। नाक में सिल्वर नथ उनपर काफी बेहतरीन लग रहा है। वहीं, दर्शन रावल आइवरी-टोन्ड चिकनकारी शेरवानी पहने हुए हैं। शादी के जोड़े में दोनों बहुत प्यारे लग रहे थे। मंडप की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
View this post on Instagram
सिंगर का करियर
दर्शन रावल के करियर की बात करें, तो उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने में अपनी आवाज दी है। इसके लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं। आए दिन वह लाइव परफॉर्मेंस करते हुए नजर आते हैं, जहां फैंस की काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। वहीं, दर्शन की पत्नी धरल सुरेलिया आर्किटेक्चर और डिजाइनर है। जिन्होंने अपनी पढ़ाई बैबसन कॉलेज से पूरी की है। फिलहाल, वो बटर कॉन्सेप्ट्स नाम की डिजाइन फर्म की फाउंडर भी हैं.