बॉलीवुड सिंगर दर्शन रावल ने अपनी बेस्ट फ्रेंड से रचाई शादी, Instagram पर शेयर की तस्वीरें

बता दें कि दोनों एक-दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे। वहीं, सभी स्टार्स, सिंगर्स और फैंस द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है। यहां देखें फोटोज...

Sanjucta Pandit
Published on -

Darshan Raval Wedding : बॉलीवुड सिंगर दर्शन रावल ने अपनी बेस्ट फ्रेंड से शादी रचाई है। जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि दोनों एक-दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे। वहीं, सभी स्टार्स, सिंगर्स और फैंस द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है।

शादी की जो तस्वीरें शेयर हुई है, उसमें नए शादीशुदा जोड़े काफी प्यारी लग रहे हैं। अचानक हुई इस शादी के बाद सभी सरप्राइज्ड रह गए हैं।

देखें फोटोज

अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाले दर्शन रावल ने अपनी बेस्ट फ्रेंड धरल सुरेलिया से शादी रचाई है। इस दौरान धारण ने लाल रंग का लहंगा पहने हुई नजर आई। इसमें की गई शानदार कढ़ाई फैंस को काफी ज्यादा आकर्षित कर रही है। नाक में सिल्वर नथ उनपर काफी बेहतरीन लग रहा है। वहीं, दर्शन रावल आइवरी-टोन्ड चिकनकारी शेरवानी पहने हुए हैं। शादी के जोड़े में दोनों बहुत प्यारे लग रहे थे। मंडप की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

सिंगर का करियर

दर्शन रावल के करियर की बात करें, तो उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने में अपनी आवाज दी है। इसके लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं। आए दिन वह लाइव परफॉर्मेंस करते हुए नजर आते हैं, जहां फैंस की काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। वहीं, दर्शन की पत्नी धरल सुरेलिया आर्किटेक्चर और डिजाइनर है। जिन्होंने अपनी पढ़ाई बैबसन कॉलेज से पूरी की है। फिलहाल, वो बटर कॉन्सेप्ट्स नाम की डिजाइन फर्म की फाउंडर भी हैं.


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News