हॉलीवुड की पॉप क्वीन कही जाने वाली ब्रिटनी स्पीयर्स एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह कोई नया म्यूजिक वीडियो नहीं, बल्कि उनका अचानक सोशल मीडिया से गायब होना है। बता दें कि पिछले कुछ समय से ब्रिटनी की पोस्ट्स ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया था। हाल ही में उनका इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट होना सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, जब फैंस ने 2 नवंबर की रात को इंस्टाग्राम पर उन्हें खोजा, तो उनका अकाउंट वहां नहीं मिला। फिर क्या था… कुछ ही देर में ये खबर आग की तरह फैल गई कि ब्रिटनी ने अपना इंस्टाग्राम हैंडल खुद डिलीट कर दिया है।
ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहे है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया? फिलहाल, ब्रिटनी या उनकी टीम ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। जिस वजह से मन में संशय बना हुआ है।

पोस्ट्स से बढ़ी चिंता
दरअसल, 43 वर्षीय गायिका पिछले कुछ हफ्तों से ऐसे पोस्ट कर रही थीं, जिनमें वह बेहद भावुक और परेशान दिख रही थीं। उन्होंने अपने बेटे जेडन जेम्स और सीन प्रेस्टन को लेकर कई रहस्यमयी बातें लिखीं। एक पोस्ट में उन्होंने दावा किया था कि साल 2018 में रिहैब के दौरान एक स्टंट करते समय उन्हें ब्रेन डैमेज हुआ था। वहीं, दूसरी पोस्ट में उन्होंने कहा था कि उनके डांस वीडियो केवल कला के माध्यम से खुद को व्यक्त करने का तरीका हैं। उन्होंने लिखा था कि मैं बस ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि मैं एक अच्छी औरत बन सकूं। मुझे अब भी लोगों का प्यार और साथ मिल रहा है।
बढ़ी फैंस की चिंता
वहीं, 7 अक्टूबर को ब्रिटनी ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उनके हाथों पर पट्टियां बंधी थीं। उन्होंने बताया कि वो अपने दोस्त के घर सीढ़ियों से गिर गई थीं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अपने पूर्व पति केविन फेडरलाइन का जिक्र भी किया। उन्होंने लिखा था कि उन्हें अपने बेटों को छोड़कर माउई लौटना पड़ा और ये उनके लिए बेहद कठिन फैसला था। इसके बाद उनके फॉलोअर्स काफी परेशान हो गए। कई फैंस ने उनके मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई। कुछ ने तो यह भी कहा कि शायद ब्रिटनी फिर से उसी नियंत्रण और निगरानी के दौर से गुजर रही हैं, जिससे वो सालों तक जूझती रहीं।
पूर्व पति से जुड़ा तनाव
ब्रिटनी का अपने पूर्व पति केविन फेडरलाइन के साथ रिश्ता हमेशा उतार-चढ़ाव भरा रहा है। दोनों के बीच बच्चों को लेकर कई बार विवाद सुर्खियों में आ चुका है। हाल ही में उन्होंने एक डांस वीडियो में अपने बेटों को टैग किया था, लेकिन कमेंट्स सेक्शन बंद रखा था। फैंस को यह बात खटकी और उन्होंने सवाल उठाए कि आखिर ब्रिटनी अपने बेटों से जुड़ी बातें इतनी रहस्यमयी तरीके से क्यों कर रही हैं।
कब लौटेंगी ब्रिटनी?
फिलहाल, ब्रिटनी के सोशल मीडिया से गायब होने के पीछे की असली वजह साफ नहीं हो पाई है। लेकिन इतना तय है कि फैंस उन्हें लेकर बेहद चिंतित हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए फॉलोअर्स लगातार इंस्टाग्राम पर उनका नाम सर्च कर रहे हैं, लेकिन हर बार यूजर नॉट फाउंड का मैसेज मिल रहा है। कभी अपने जोशीले डांस मूव्स और चार्टबस्टर गानों से दुनिया को दीवाना बनाने वाली ये पॉप स्टार अब चुप्पी के साए में हैं। कुछ फैंस को उम्मीद है कि ब्रिटनी जल्द ही फिर से वापसी करेंगी, जैसे उन्होंने पहले भी मुश्किल वक्त में खुद को संभाला था।
फिलहाल, उनके सोशल मीडिया से अचानक गायब होने ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर प्रिंसेस ऑफ पॉप इस बार किस दौर से गुजर रही हैं।










