Fri, Dec 26, 2025

Cannes Film Festival: आज से शुरु है कान्स फिल्म फेस्टिवल, जानिए क्या होता है इस दिन और कैसे हुई मनाने की शुरुआत

Published:
Cannes Film Festival: आज से 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो रही है। जो 14 मई से शुरु होकर 11 दिनों तक चलेगा। ये पहली बार है जब लोगों को इस फेस्टिवल में भारत पर्व देखने का मौका मिलेगा। आइए जानते है क्यों मनाया जाता है कान्स फिल्म फेस्टिवल और कैसे हुई इसकी शुरुआत।
Cannes Film Festival: आज से शुरु है कान्स फिल्म फेस्टिवल, जानिए क्या होता है इस दिन और कैसे हुई मनाने की शुरुआत

Cannes Film Festival: हाल ही हुए मेट गाला 2024 के बाद अब सबकी नजरे कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 पर टिकी हुई हैं। जो आज यानी 14 मई से शुरू हो रहा है। वहीं, ये फेस्टिवल 11 दिनों तक चलेगा। दरअसल, इस साल 77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल मनाया जा रहा है। जिसमें 90 देशों की मशहूर हस्तियां शामिल होने वाली है। ऐसे में आइए जानते है कि कान्स फिल्म फेस्टिवल में क्या-क्या होता है और इसकी शुरुआत कैसे हुई।

कैसे हुई कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत?

कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्च फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाती है। वहीं साल के सबसे बेस्ट फिल्म का चयन करके उसे अवार्ड दिया जाता है। इस फेस्टिवल को मनाने की सबसे पहली शुरुआत साल 1946 में हुई थी। तब से लेकर आज तक ये फेस्टिवल मनाया जाता है। इस बार सिनेमा जगत का सबसे भव्य फेस्टिवल 14 मई यानी आज से शुरू होकर 25 मई 2024 तक चलने वाला है।

क्या होता है इस फेस्टिवल में?

कान्स फिल्म फेस्टिवल सिनेमा जगत का सबसे बड़ा इवेंट होता है। ये इवेंट अपने शानदार आयोजनों के लिए जाना जाता है। यहां पर बेस्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाती है। वहीं इस फेस्टिवल में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और अभिनेता अपनी फिल्म और फैशन का प्रदर्शन करते नजर आते हैं।

बेस्ट फिल्म को मिलता है अवॉर्ड

इस फेस्टिवल में साल की सबसे बेस्ट फिल्म को पाम डिओर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है। बता दें कि साल 1955 में फिल्म कमेटी पाम डिओर अवॉर्ड लेकर आई थी जिसे 1964 में ग्रैंड प्रिक्स से रिप्लेस कर दिया गया था। लेकिन, बाद में साल 1975 से फिर पाम डिओर अवॉर्ड दिया जाने लगा। पाम डिओर अवॉर्ड को 18 कैरेट गोल्ड और एमराल्ड कट डायमंड से तैयार किया जाता है।

ये लोग होते हैं शामिल

कान्स फिल्म फेस्टिवल में लगभग 90 देशों की मशहूर हस्तियां शामिल होती हैं। जिसमें करीब 100 देशों के 4000 से अधिक पत्रकार वहीं, 2000 से अधिक मीडिया आउटलेट्स शामिल होते हैं। इस फेस्टिवल में शामिल होने के लिए टिकट की कीमत 5 से 25 लाख रुपये के बीच होती है। वहीं फिल्मों की स्क्रीनिंग के हिसाब से टिकट का दाम तय किया जाता है।

बॉलीवुड के ये सेलेब्स बिखेरेंगे जलवा

इस साल 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड से अदिति राव हैदरी, शोभिता धुलिपाला और ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी जलवा बिखेरती नजर आएंगी। वहीं इनके अलावा कई इन्फ्लुएंसर और डिजिटल क्रिएटर्स के भी डेब्यू करने की खबर है।