बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कुछ कलाकार ऐसे भी हैं, जिनकी पहली फिल्म सुपर डुपर हिट रही है। इसके बाद मानो उनकी किस्मत ही चमक गई हो। तो कुछ तारा ऐसे भी रहे, जिनकी पहली फिल्म हिट होने के बावजूद उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना बहुत ही मुश्किल रहा है। हालांकि, लोग अक्सर करियर और लव अफेयर को अलग ही रखना पसंद करते हैं। यदि ऐसा नहीं किया जाए तो इंडस्ट्री से, पहले फिल्म सुपरहिट होने के बावजूद वह गुमनाम हो जाते हैं। फिल्मों के ऑफर मिलने के बजाय प्रोड्यूसर-डायरेक्टर्स की लाइन लगने के बजाय, इनका जीवन दूसरे ही तरफ मुड़ जाता है।
आज हम आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे, जो एक ऐसी फैमिली से बिलॉन्ग करती है, जिसमें कई सदस्य संगीत में महारत हासिल किए हुए हैं। उसके बावजूद, उन्होंने गुमनामी की दुनिया में जिंदगी को जिया है।
विजयता पंडित
दरअसल, इस एक्ट्रेस का नाम विजयता पंडित है। उनके चाचा पंडित जसराज जाने-माने वोकलिस्ट थे। सुलक्षणा पंडित प्लेबैक सिंगर और एक्ट्रेस रही हैं, जो कि उनकी बड़ी बहन थीं। जतिन पंडित और ललित पंडित, जिन्हें जतिन-ललित के नाम से जाना जाता है, वह दोनों ही एक्ट्रेस के भाई थे जिन्होंने बतौर म्यूजिक डायरेक्टर अपना करियर बनाया और काफी अच्छा नाम भी कमाया। विजयता का भी संगीत से काफी लगाव था, लेकिन उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनानी चाही।
लव स्टोरी
इसके लिए उन्हें मौका भी मिला। दिग्गज अभिनेता राजेंद्र कुमार अपने बेटे कुमार गौरव को लॉन्च करने के लिए एक फिल्म बना रहे थे, जिसका नाम लव स्टोरी था। इसमें उन्होंने विजयता पंडित को कास्ट किया। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने लीड किरदार निभाया। यह फिल्म साल 1981 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई। यह उस साल की ब्लॉकबस्टर साबित हुई। दोनों रातों-रात सुपरस्टार बन गए। लेकिन विजेता की जिंदगी में कुछ और ही लिखा था। हिट होने के बावजूद उनके पास फिल्मों की लाइन लगने के बजाय, उनका जीवन किसी और ही दिशा में मुड़ गया।
View this post on Instagram
हुआ प्यार
मीडिया सूत्रों की मानें तो लव स्टोरी की शूटिंग के दौरान विजयता और गौरव को एक-दूसरे से सचमुच प्यार हो गया था। इस रिश्ते की वजह से विजयता गुमनामी की दुनिया में चली गईं। दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन राजेंद्र उनके रिश्ते से खुश नहीं थे। एक इंटरव्यू के दौरान विजयता ने बताया था कि राजेंद्र उन्हें फिल्म से हटवा रहे थे। उन्होंने मुझे कुमार बंटी के साथ काम करने नहीं दिया। सभी डायरेक्टर कहते थे कि वह बंटी और मुझे कास्ट करना चाहते हैं, जो कि एक सुपरहिट जोड़ी है। लेकिन राजेंद्र जी कहते थे कि हीरोइन से पिक्चर नहीं बनती, वह हीरो की वजह से हिट होती है। इसके साथ ही, वह पूनम ढिल्लो, पद्मिनी कोल्हापुरी और रति अग्निहोत्री जैसी एक्ट्रेस को फिल्म में कास्ट करने की सलाह देते थे।
पिता बने दुश्मन
जैसा हमेशा से होता आया है, यदि प्रेम कहानी में कोई तीसरा दोनों के खिलाफ हो जाए, तो कई बार रिश्ते टूटने के कगार पर भी आ जाते हैं। ठीक वैसा ही विजयता के साथ हुआ। राजेंद्र कुमार बिल्कुल नहीं चाहते थे कि दोनों की शादी हो और आखिरकार ऐसा ही हुआ। उन्होंने संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त के साथ गौरव की शादी करवा दी। इसके बाद, विजयता काफी टूट गईं और उन्होंने फिल्मी करियर से दूरी बना ली।
सोशल मीडिया पर एक्टिव
समय बीतता गया, जख्म थोड़े नरम पड़ने लगे थे। तब विजयता ने 1990 में आदेश श्रीवास्तव से शादी रचाई और उनके दो बच्चे भी हैं। आदेश से शादी करने के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया और संगीत की दुनिया में एंट्री की। फिलहाल, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसके अलावा, उन्हें भजन-कीर्तन का काफी ज्यादा शौक है और अक्सर वह भजन गाती हुई नजर भी आती हैं।





