अनुष्का शर्मा की पहली फिल्म हो गई थी सुपरहिट!, जानिए फिर कैसे अपनी अदाओं से लोगों के दिलों पर किया राज

अनुष्का शर्मा ने रब ने बना दी जोड़ी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा और अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया। शाहरुख खान के साथ उनकी केमिस्ट्री और डांस नंबर ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। मॉडलिंग से फिल्मों तक का उनका सफर बेहद प्रेरणादायक है।

अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड में अपनी एंट्री फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से की, जो एक सुपरहिट मूवी साबित हुई। इस फिल्म में अनुष्का ने शाहरुख खान के अपोजिट तानी का रोल प्ले किया, जो एक बबली और एनर्जेटिक गर्ल का कैरेक्टर था।

फिल्म डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने अनुष्का को उनके फ्रेश लुक और एक्टिंग स्किल्स की वजह से सिलेक्ट किया। बंगलुरु में पली-बढ़ी अनुष्का ने पहले मॉडलिंग में करियर बनाया और डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स के लिए रैंप वॉक भी किया। मॉडलिंग से बॉलीवुड तक का उनका सफर इंस्पायरिंग रहा। इस डेब्यू के बाद अनुष्का ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और इंडस्ट्री में अपनी जगह पक्की कर ली।

डेब्यू फिल्म में अनुष्का का जलवा

रब ने बना दी जोड़ी में अनुष्का ने तानी के रोल से हर किसी को इम्प्रेस किया। शाहरुख खान जैसे बड़े स्टार के साथ डेब्यू करना उनके लिए एक बड़ा ब्रेक था। फिल्म का डांस नंबर “डांस पे चांस” सुपरहिट हुआ और ऑडियंस को उनका बबली अंदाज खूब पसंद आया। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, जिसने अनुष्का को रातोंरात स्टार बना दिया। क्रिटिक्स ने उनकी नेचुरल एक्टिंग की तारीफ की और कहा कि उनकी स्क्रीन प्रेजेंस कमाल की थी। फिल्म में उनकी और शाहरुख की जोड़ी को ऑडियंस ने खूब सराहा। इस मूवी ने अनुष्का को एक फ्रेश टैलेंट के तौर पर इंडस्ट्री में एस्टैब्लिश किया। अनुष्का ने एक इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख के साथ काम करना उनके लिए लर्निंग एक्सपीरियंस था, जिसने उनकी एक्टिंग स्किल्स को और निखारा।

अनुष्का की एक्टिंग जर्नी और स्टाइल

डेब्यू के बाद अनुष्का ने कई हिट मूवीज में काम किया, जैसे NH10, सुल्तान, और जीरो। NH10 में उन्होंने प्रोड्यूसर की भूमिका भी निभाई, जो एक सस्पेंस थ्रिलर थी और ऑडियंस को उनका बोल्ड अवतार देखने को मिला। इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को क्रिटिक्स ने खूब सराहा। सुल्तान में सलमान खान के साथ उनकी केमिस्ट्री ने ऑडियंस को इम्प्रेस किया, और मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। अनुष्का अपने डाउन-टू-अर्थ स्टाइल और सादगी के लिए जानी जाती हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया ने उनकी रियल पर्सनैलिटी की तारीफ की, जबकि फर्स्टपोस्ट ने कहा कि वो मेल-डॉमिनेटेड इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने वाली टॉप एक्टर्स में से एक हैं। अनुष्का ने अपने करियर में अलग-अलग जॉनर की मूवीज चुनीं, जिससे उनकी वर्सटैलिटी साबित हुई। उनकी पर्सनल लाइफ में भी वो अपनी चॉइसेस को लेकर कॉन्फिडेंट रहीं, और उन्होंने कई बार कहा कि वो अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना पसंद करती हैं।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News