अगस्त का महीना फिल्मों की दुनिया के लिए बहुत ही खास माना जा रहा है। इस महीने में 7 बड़ी फिल्में एक-दूसरे से टकराने के लिए तैयार हैं। बॉक्स ऑफिस पर महीने की शुरुआती दिन ही धमाका हो चुका है। फिलहाल, महीने की आखिर में यह पता चलेगा कि बॉक्स ऑफिस का सिंहासन किस मूवी के नाम पर हुआ है। कुछ लोग अपने पसंदीदा स्टार को देखने के लिए बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हैं, जिनमें से एक रजनीकांत की मूवी भी शामिल है, जिसका नाम कुली है।
इस फिल्म को लेकर पिछले एक साल से बज बना हुआ है। यह पूरी तरह से गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है। खास बात यह है कि मेकर्स द्वारा एक भी डिटेल अब तक बाहर नहीं आया।
इन फिल्मों के साथ होगा टक्कर
फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ चुकी है, फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के लिए रिलीज कर दिया गया है। बहुत ही तेजी से इसके व्यूज बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि आज से ठीक 12 दिन बाद यानी 14 अगस्त को यह फिल्म रिलीज की जाएगी। हालांकि, इस दिन WAR 2 और Bhogi भी रिलीज हो रही है, ऐसे में माना जा सकता है कि कुली का इन दोनों फिल्मों के साथ कड़ा मुकाबला होगा।
देखें ट्रेलर
मास लेवल की फिल्मों का क्रेज रजनीकांत के फैंस में देखने को मिलता है। उनके ऑडियंस इतनी ज्यादा एक्साइटेड होते हैं कि वे उनकी हर एक अपकमिंग फिल्म के रिलीज होने का इंतजार किया करते हैं, जिनमें से एक कुली भी है। इसमें कई सारे एक्टर्स एक ही फ्रेम में नजर आने वाले हैं। बता दें कि यह ट्रेलर 3 मिनट 2 सेकंड का है, जिसमें एक के बाद एक नया मूवमेंट देखने को मिल रहा है, जो कि बिल्कुल सरप्राइजिंग है। इसकी शुरुआत 14000 कुली के साथ होती है, जिसमें विलन को मात्र एक कुली की तलाश होती है। छोटे से ट्रेलर का अंत नागार्जुन और आमिर खान के बैक शॉट से होता है।
कमेंट का सिलसिला जारी
रजनीकांत के अलावा इन दोनों अभिनेताओं का एक्शन अवतार फैंस को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है। कमेंट का सिलसिला सोशल मीडिया पर जारी हो चुका है। सभी वॉर 2 के साथ इसे बड़ा मुकाबला मान रहे हैं। वॉर 2 एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, तो वहीं रजनीकांत की फिल्म गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है। बता दें कि कुली फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के करीब 1 घंटे बाद ही इसके व्यूज 1.3 मिलियन से ज्यादा हो चुके थे, जो लगातार समय के साथ बढ़ ही रहे हैं।
ये लोग आ रहे नजर
फिल्म में आमिर खान, नागार्जुन के अलावा सत्यराज, उपेंद्र, श्रुति हासन भी अहम किरदार निभाने वाले हैं। इस फिल्म का हर एक किरदार सस्पेंस से भरा हुआ है। इस फिल्म को तमिल और तेलुगु भाषा में ही रिलीज किया जा रहा है। यह इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसे लेकर लगातार अफवाहें भी उड़ रही थीं।
रजनीकांत के लिए बड़ा चैलेंज
फिलहाल, फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा कि कैसी है। ऋतिक रोशन के अलावा जूनियर एनटीआर की फिल्म को टक्कर देना रजनीकांत के लिए काफी बड़ा चैलेंज है। इस फिल्म को बनाने के लिए करीब 350 से 400 करोड़ की राशि खर्च की गई है। रिलीज होने से पहले ही विदेशों में इस मूवी का अच्छा रिस्पॉन्स रहा है। अब इसके रिलीज होने का ही इंतजार किया जा रहा है।





