कोर्ट ने लगाई ‘Leo’ की रिलीज पर रोक, फिल्म ने तोड़े एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड

Diksha Bhanupriy
Published on -

Leo: थलापति विजय साउथ सिनेमा के एक ऐसे सितारे हैं जिनकी फिल्मों का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से रहता है। दर्शक चाहे साउथ के हो या फिर बॉलीवुड के सभी एक्टर को काफी पसंद करते हैं और उनकी फिल्मों पर जमकर प्यार भी बरसाते हैं। 19 अक्टूबर को एक्टर की फिल्म ‘लियो’ सिनेमाघर में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब दर्शकों को इस फिल्म को देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि हैदराबाद की एक सिविल कोर्ट की ओर से 20 अक्टूबर तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है। वहीं रिलीज से पहले ही फिल्म ने रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिए हैं। इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। एडवांस बुकिंग के मामले में इसने साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर रही ‘जवान’ को पछाड़ दिया है।

रिलीज पर लगी रोक

जानकारी के मुताबिक आदेश सिथारा एंटरटेनमेंट की ओर से एक मामला दर्ज करवाया गया है जिसमें यह बताया गया है कि उनके पास ‘लियो’ टाइटल के राइट से इसलिए मेकर्स को इस फिल्म का नाम बदलना चाहिए। फिल्म पहले से ही तमिलनाडु में अर्ली मॉर्निंग शो को लेकर स्ट्रगल कर रही है। यह मामला मद्रास हाई कोर्ट तक पहुंचा था लेकिन इसे तमिलनाडु सरकार के हाथों में छोड़ दिया गया था। जिसके बाद मॉर्निंग शो पर रोक लगा दी गई है और फिल्म सुबह 9 बजे से 1:30 बजे तक ही चलाई जा सकेगी।

जवान से आगे निकली Leo

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआती दिन के लिए ‘लियो’ के सबसे ज्यादा एडवांस टिकट बिके हैं जो हाल ही में बिकना शुरू हुए थे। रिलीज होने में एक दिन का समय बाकी है लेकिन उसके पहले ही फिल्म ने ‘जवान’ को पटखनी दे दी है। फिल्म जवान के ओपनिंग डे के लिए 15 लाख से ज्यादा टिकट बिके थे लेकिन विजय की फिल्म ने यह आंकड़ा पार करते हुए 16 लाख टिकट बेच दिए हैं और यह आंकड़ा 20 लाख तक पहुंचाने का अनुमान जताया जा रहा है।

कलेक्शन में जवान आगे

टिकट के मामले में ‘लियो’ ने भले ही जवान को पछाड़ दिया है लेकिन ग्रॉस कलेक्शन के मामले में शाहरुख खान की फिल्म अभी भी आगे चल रही है। एडवांस बुकिंग करते हुए ‘जवान’ ने पहले दिन की बुकिंग पर 41 करोड रुपए कमाए थे। वहीं ज्यादा टिकट बिकने के बावजूद भी ‘लियो’ अब तक सिर्फ 31 करोड़ हो बटोर पाई है। दोनों फिल्मों की कमाई के आंकड़े में यह अंतर फिल्म की टिकट की प्राइज की वजह से आया है। जवान के औसत टिकट की कीमत 251 रुपए जबकि लियो के लिए यह टिकट 202 रुपए की है।

अलग-अलग भाषाओं में रिलीज

फिल्म ‘लियो’ एक पैन इंडिया मूवी है। जिसे तमिल, तेलगु, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाने वाला है। अलग-अलग भाषाओं में फिल्म देखने के लिए बुक हुई एडवांस टिकटों की बात करें तो हिंदी दर्शकों ने 20000 टिकट खरीदें हैं। तमिल दर्शकों 13 लाख 75000 टिकट की बुकिंग की है। एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म का प्रदर्शन अच्छा दिखाई दे रहा है, जिसके चलते इसके सफल होने पर चांस बढ़ गए हैं। हालांकि, फिल्म को लेकर कई तरह की रोक लगाई गई है जिसकी वजह से इसे मुसीबत का सामना भी करना पड़ रहा है। इस फिल्म में विजय के अलावा संजय दत्त, तृषा कृष्णन अर्जुन सरजा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News