स्टाेलन फिल्म एक क्राइम थ्रिलर नहीं बल्कि इंसानी जज़्बात और सामाज की सच्चाई को छूती एक शानदार फिल्म है। इसकी कहानी दो भाइयों की है जो एक महिला के बच्चा अपहरण होते देखते हैं और फिर उसे ढूंढने की जिम्मेदारी खुद उठाते हैं। ये मिशन उन्हें कई जोखिमों से गुजरने पर मजबूर करता है। निर्देशक करण तेजपाल की ये पहली फिल्म है, लेकिन इसकी मजबूत कहानी और स्क्रीनप्ले इसे खास बनाती है।
दरअसल Stolen की सबसे बड़ी खासियत इसका बैकड्रॉप ग्रामीण भारत है। ये वो जगह है जहां कानून की पहुँच धीमी है और सिस्टम की कमजोरी साफ नजर आती है। फिल्म में जिस तरह अपहरण की घटना को दिखाया गया है, वो किसी भी दर्शक को झकझोर सकती है। साथ ही फिल्म इस बात पर सवाल उठाती है कि हम कितनी जल्दी किसी अनजान पीड़ित की मदद करने के लिए तैयार होते हैं। अभिषेक बनर्जी और हरीश खन्ना जैसे कलाकारों ने अपने एक्टिंग से फिल्म में जान फूंक दी है।
Stolen फिल्म का इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में शानदार प्रदर्शन
बता दें कि Stolen ने अपने इंटरनेशनल डेब्यू से ही वाहवाही लूटी है। फिल्म का प्रीमियर Venice Film Festival में हुआ था जहां इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला। इसके बाद फिल्म ने Beijing International Film Festival में तीन पुरस्कार बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट सिनेमेटोग्राफी जीते हैं। इतना ही नहीं, Japan के Skip City International D-Cinema Festival में इसे बेस्ट फिल्म और डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला।
ज्यूरिख फिल्म फेस्टिवल ने भी इसे विशेष सम्मान दिया, जो इसकी क्वालिटी को इंटरनेशनल लेवल पर साबित करता है। भारत में फिल्म का प्रीमियर Jio MAMI Mumbai Film Festival और Kerala International Film Festival में हुआ था। ऐसे अवॉर्ड्स और प्रतिक्रिया किसी भी भारतीय फिल्म के लिए गर्व की बात है।
Stolen OTT रिलीज डेट और प्रोड्यूसर्स का नजरिया
वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड प्रीमियर 4 जून को प्राइम वीडियो पर होगा और इसे 240 से ज्यादा देशों में देखा जा सकेगा। अनुराग कश्यप, किरण राव, निखिल आडवाणी और विक्रमादित्य मोटवानी जैसे फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। अनुराग कश्यप के मुताबिक, “Stolen एक ऐसी फिल्म है जो पहले ही फ्रेम से अपनी पकड़ बना लेती है और आखिर तक छोड़ती नहीं।” उन्होंने कहा कि ये फिल्म परंपराओं को तोड़ती है और सिनेमा को बेखौफ बनाती है।
किरण राव ने फिल्म की हीरोइन झुम्पा के किरदार को सबसे ज्यादा प्रभावशाली बताया। उनके अनुसार, ये फिल्म दर्शकों को गहराई से जोड़ती है और हर फ्रेम में कुछ नया महसूस कराती है।





