16 मई 2025 को रिलीज हुई फिल्म ‘इलेवन’ को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। इस फिल्म की कहानी एक साइको सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शहर में एक के बाद एक मर्डर कर रहा है। पुलिस बार-बार नाकाम हो रही है, लेकिन फिर एक नया ऑफिसर इस केस में एंट्री लेता है। पूरी फिल्म में थ्रिल ऐसा है कि एक भी सीन मिस करना मुश्किल हो जाता है।
नवीन चंद्र इस फिल्म में लीड रोल में हैं और उन्होंने एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है। उनके एक्सप्रेशंस, डायलॉग डिलीवरी और एक्टिंग स्क्रीन पर जान डाल देती है। स्क्रिप्ट इतनी टाइट है कि हर दस मिनट में एक नया ट्विस्ट सामने आता है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूज़िक और सिनेमेटोग्राफी भी शानदार है, जो क्राइम थ्रिलर की टोन को पूरी तरह जस्टिफाई करता है। दर्शकों को फिल्म के दौरान एक भी मौका नहीं मिलता जहां वो ध्यान भटका पाएं।

IMDb रेटिंग 9.5, क्यों खास है ‘इलेवन’?
IMDb जैसी इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर किसी फिल्म को 9.5 रेटिंग मिलना बहुत बड़ी बात है, खासकर तब जब वह कोई मसाला एंटरटेनर न होकर, एक थ्रिलर हो। ‘इलेवन’ को जो यह रेटिंग मिली है, वह दर्शकों की उस एक्साइटमेंट को दिखाती है जो उन्होंने थिएटर से बाहर निकलते ही सोशल मीडिया पर शेयर की। लोग इसे ‘बेस्ट साइको थ्रिलर’ और ‘लोकेश एजल्स की मास्टरपीस’ बता रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह फिल्म ‘विक्रम वेधा’ या ‘रात बाकी है’ जैसी मूवीज को भी पीछे छोड़ देती है।
फिल्म की रिलीज से पहले का लंबा इंतजार
इलेवन की रिलीज डेट कई बार टाली गई थी। शुरुआत में इसे नवंबर 2024 में रिलीज किया जाना था, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन और थिएट्रिकल स्लॉट की वजह से इसकी तारीख आगे बढ़ती रही। लगभग छह महीने के इंतजार के बाद आखिरकार 16 मई को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई। लंबे इंतजार का जो नतीजा निकला, उसने हर उम्मीद पर खरा उतरते हुए फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना दिया। पहले ही वीकेंड में फिल्म ने तेलुगु बेल्ट में जबरदस्त कलेक्शन किया और अब हिंदी डब वर्जन की भी डिमांड बढ़ रही है।