क्रिमिनल जस्टिस की चौथी कड़ी, जिसका नाम अ फॅमिली मॅटर है, एक बार फिर पंकज त्रिपाठी को वकील माधव मिश्रा के रोल में ला रही है। इस बार उनका सामना एक पेचीदा मर्डर केस से है, जिसमें लव अफेयर, डोमेस्टिक अब्यूज़, और कोर्टरूम ड्रामा शामिल है। ट्रेलर में “सच के तीन पहलू” की बात कही गई है, जो केस को और रहस्यमयी बनाता है।
सीरीज़ 29 मई 2025 को JioHotstar पर रिलीज़ होगी। ट्रेलर 14 मई 2025 को रिलीज़ हुआ, जिसमें सुरवीन चावला का किरदार माधव से मदद माँगता दिखता है। ये सीरीज़ 2008 की ब्रिटिश सीरीज़ क्रिमिनल जस्टिस पर बेस्ड है। भारत में क्रिमिनल जस्टिस के फैंस के बीच इस सीजन का इंतज़ार बढ़ गया है, खासकर पंकज त्रिपाठी की परफॉर्मेंस की वजह से। पिछले सीजन्स को दर्शकों ने माधव मिश्रा के किरदार और कोर्टरूम ड्रामा के लिए पसंद किया था। JioHotstar पर हाल में हनुमान और मामला लीगल है जैसी सीरीज़ रिलीज़ हुईं, और अब ये नया सीजन प्लॅटफॉर्म की लाइनअप को और मज़बूत करेगा।

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 का प्लॉट
क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 का ट्रेलर एक मर्डर केस के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसमें लव अफेयर और अप्रत्याशित ट्विस्ट्स हैं। ट्रेलर में सुरवीन चावला का किरदार माधव मिश्रा के पास मदद के लिए आता है। केस में मोहम्मद जीशान अय्यूब का किरदार ट्रायल पर है, और इसमें डोमेस्टिक अब्यूज़, पुलिस इन्वॉल्वमेंट, और इमोशनल कॉन्फ्लिक्ट के सीन दिखते हैं। माधव मिश्रा की लाइन “ये केस बहुत ट्विस्टेड है” से पता चलता है कि केस में कई लेयर्स हैं। ट्रेलर में “सच के तीन पहलू” का ज़िक्र है।
प्लॉट में कोर्टरूम ड्रामा, नैतिक दुविधाएँ, और क्राइम की जाँच का मिक्स है। ट्रेलर में मर्डर सीन, रोमांटिक मोमेंट्स, और कोर्ट की कार्यवाही के शॉट्स दिखाए गए हैं, जो सीरीज़ की टोन को सस्पेंसफुल और इमोशनल बताते हैं। पिछले सीजन्स की तरह, ये सीजन भी माधव मिश्रा की स्मार्ट वकालत और विट पर फोकस करता है। सीरीज़ की रिलीज़ डेट 29 मई 2025 है, और ये JioHotstar पर स्ट्रीम होगी। पहले टीज़र में 22 मई की डेट थी, लेकिन ट्रेलर में इसे अपडेट किया गया। ये सीजन क्राइम और जस्टिस की थीम को नए तरीके से पेश करता है।
प्रोडक्शन और कास्ट
क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 को रोहन सिप्पी ने डायरेक्ट किया है, और इसे Applause Entertainment और BBC Studios ने प्रोड्यूस किया है। स्क्रिप्ट बिजेश जयराजन और इति अग्रवाल ने लिखी है। सीरीज़ की कास्ट में पंकज त्रिपाठी (माधव मिश्रा) के साथ सुरवीन चावला, मोहम्मद जीशान अय्यूब, श्वेता बासु प्रसाद (लेखा पिरामल), मीता वशिष्ठ, आशा नेगी, खुशबू आत्रे, और बरखा सिंह हैं। हर एक्टर अपने रोल में नई गहराई लाता है, खासकर जीशान अय्यूब, जिनका किरदार मर्डर केस में फँसा है। श्वेता बासु प्रसाद पिछली सीरीज़ से लेखा पिरामल के रोल में हैं।
प्रोडक्शन की क्वालिटी पिछले सीजन्स की तरह हाई रखी गई है। रोहन सिप्पी का डायरेक्शन कोर्टरूम सीन और इमोशनल मोमेंट्स को बैलेंस करता है। सीरीज़ में सस्पेंस और विट का मिक्स है, जो इसे क्रिमिनल जस्टिस की पहचान बनाता है। पंकज त्रिपाठी का किरदार माधव मिश्रा फैंस के बीच पॉपुलर है, और उनकी परफॉर्मेंस इस सीजन का हाईलाइट होगी। JioHotstar पर स्ट्रीमिंग के साथ, ये सीजन बड़े ऑडियंस तक पहुँचेगा। अगर आप कोर्टरूम ड्रामा और क्राइम थ्रिलर पसंद करते हैं, तो ये सीरीज़ आपके लिए होगी।