दीपिका चिखलिया को रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में नहीं है दिलचस्पी, बोलीं- “मैं अपनी इमेज के साथ क्यों करूं खिलवाड़”

रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं, तो वहीं केजीएफ स्टार यश रावण की भूमिका में नजर आने वाले हैं। जिसका निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं। इसी बीच मूवी को लेकर दीपिका चिखलिया को लेकर रिएक्ट किया है।

Sanjucta Pandit
Published on -

Dipika Chikhlia : इन दिनों रणबीर कपूर की फिल्म रामायण मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है, जो कि 2 पार्ट में बनाया जा रहा है। जिसका पहला पार्ट 2026 की दिवाली में रिलीज होगी और इसका अगला भाग साल 2027 की दिवाली पर रिलीज होगी। इसका बजट 835 करोड रुपए है, जिसमें यस, साई पल्लवी, सनी देओल सहित टीवी एक्टर रवि दुबे नजर आएंगे। रामायण की बात हो और रामानंद सागर की ऑन स्क्रीन जोड़ी चर्चा में ना आए, यह संभव ही नहीं है।

टीवी एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल ने रामानंद सागर द्वारा बनाई गई रामायण में मुख्य भूमिका निभाई थी। जिसके बाद लोग उनमें भगवान राम और माता सीता की छवि देखते हैं। आज भी वह फैंस के दिलों में राज करते हैं।

एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

वहीं, रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म रामायण को लेकर एक्ट्रेस दीपिका ने रिएक्ट करते हुए कहा, “उन्हें इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। इसके बाद से वह मीडिया में चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, सिद्धार्थ कनन को दिए गए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने फिल्म का हिस्सा बनने के जवाब में कहा, “मेरे भाई ने एक बार कहा था। आप सीता के रूप में जानी जाती हैं और आपको सीता के रूप में ही मरना चाहिए। मुझे यह अच्छी तरह से समझ में आ चुका है कि लोग मुझे दीपिका नहीं, बल्कि सीता जी के तौर पर जानते हैं। रामानंद सागर की रामायण जितनी लोकप्रिय हुई थी, उतनी कोई रामायण लोकप्रिय हो ही नहीं सकती, तो फिर मैं अपनी इमेज के साथ छेड़छाड़ क्यों करूं? मैं सीता हूं मैं इस बात को मान लिया है। पिछले 35 सालों से मैं सीता होने की जिम्मेदारी निभाई है, इसलिए मैं कुछ और बनने की कोशिश क्यों करूं।

“लोगों के बीच बनी छवि”

एक्ट्रेस ने अपनी बात को कंटिन्यू करते हुए आगे कहा, “स्क्रीन पर भगवान का किरदार निभाने से कोई असल जीवन में भगवान नहीं हो जाता, लेकिन लोगों के बीच उनकी जो छवि बन जाती है। उससे उनकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है, आगे उन्होंने बताया कि एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने मुझे एक फिल्म ऑफर किया था, जिसमें वह चाहते थे कि मैं हाथ में सिगरेट लेकर दिखूं, जिसके लिए मैंने मना कर दिया। मुझे तो यह सोचकर हैरानी भी होती है कि आप मुझे ऐसा करने के लिए कैसे कह सकते हैं।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News