Deepika Padukone Oscar look: ऑस्कर में छाया दीपिका की खूबसूरती का जलवा, ब्लैक वेलवेट गाउन में आई नजर

Diksha Bhanupriy
Published on -

Deepika Padukone Oscar look Photos: ऑस्कर अवार्ड्स में एक बार फिर भारत ने अपना कमाल दिखाया है और दो अवॉर्ड हासिल किए हैं। एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू को ओरिजिनल सॉन्ग और द एलीफैंट व्हिस्पर डॉक्यूमेंट्री को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है। दीपिका पादुकोण इस सेरेमनी का हिस्सा रहीं और विनर्स को अवॉर्ड प्रेजेंट करती नजर आई।

इस दौरान दीपिका ने अपने सिंपल लुक से सभी को हैरान कर दिया। ब्लैक कलर के वेलवेट आउटफिट में वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं और उनकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक बार फिर एक्ट्रेस ने इंटरनेशनल मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर भारत वासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।

ऐसा था Deepika Padukone Oscar look

दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड शो का हिस्सा बनी एक्ट्रेस इस बार नॉमिनेशन लिस्ट में नहीं बल्कि प्रेजेंटेटर के तौर पर नजर आई। इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना हुआ था जिसमें उनकी खूबसूरती देखने लायक है।

 

दीपिका ने अपने फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं जिन्हें फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और इसके कैप्शन में उन्होंने #ऑस्कर95 डाला है। फैंस इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं।

फंक्शन के दौरान दीपिका ने अपना लुक बहुत ही सिंपल रखा और गले में खूबसूरत एसेसरीज कैरी करती हुई नजर आई। गले में पहना उनका नेकलेस कमाल का है। मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने अपने बालों को बांधा हुआ है।

दीपिका का गाउन

एक्ट्रेस के गाउन की बात करें तो यह वेलवेट से बना हुआ है और काले रंग का है। सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव इसके ऑफ शोल्डर और फिश टेल स्कर्ट है। प्लंजिंग नेकलाइन, कार्सेटेड चोली, फिटेड बस्ट के साथ फिगर हंगिंग फिटिंग उनके लुक को परफेक्ट बना रही है।

एक्ट्रेस ने गाउन के साथ में मैचिंग ग्लव्स पहने हुए हैं और डायमंड ब्रेसलेट और रिंग के जरिए ओवरऑल लुक को रॉयल टच दिया है।

 

एक्ट्रेस का हेयर डू

एक्ट्रेस ने अपने खूबसूरत गाउन के साथ सेंटर पार्टेड मेसी लो बन बना रखा है। जो उनके इस आउटफिट के साथ बिल्कुल परफेक्ट लग रहा है। साथ ही गले में 82° E जो दीपिका का खुद का ब्यूटी ब्रांड है इस हेयर स्टाइल के जरिए निखर कर सामने आ रहा है।

 

ज्वेलरी

एक्ट्रेस ने आउटफिट के साथ हीरे के गहनों को स्टाइल किया है। हेवी पेंडेंट नेकलेस, स्टेटमेंट रिंग, ब्रेसलेट उनके लुक को ब्यूटीफुल बना रहे हैं। इस लुक के लिए उन्होंने इयररिंग अवॉइड की है।

 

सिंपल लुक में दिखी दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने अपने सिंपल लेकिन ब्यूटीफुल लुक से यह साबित कर दिया है कि सिंपलीसिटी से बेहतर कोई चीज नहीं होती है। एक्ट्रेस को अवॉर्ड सेरेमनी प्रेजेंट करते देख फैंस भी काफी खुश नजर आए।

दीपिका का जब से ऑस्कर का हिस्सा बनने की खबरें सामने आई थी तब से ही उन्हें बधाई मिलने का सिलसिला जारी है और अब उनके लुक ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है और हर कोई उनकी तारीफ करता हुआ दिखाई दे रहा है।

Oscar Awards 2023 आरआरआर के नाम

एसएस राजामौली की फिल्म का गाना नाटू नाटू लगातार सफलता के झंडे गाड़ रहा है। इस फिल्म को देश के साथ विदेशों में भी सराहना मिल रही है। अवॉर्ड की ट्रॉफी गाना लिखने वाले चंद्रबोस और एमएम किरवाणी ने ली और इस दौरान दोनों काफी खुश नजर आए।

इन दोनों ने अवॉर्ड की अनाउंसमेंट होते ही एक दूसरे को गले लगा लिया। बता दें कि यह गाना अकादमी पुरस्कारों के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया पहला भारतीय गाना है और इसने 15 गानों को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की है। पिछले साल जब फिल्म को अमेरिका में रिलीज किया गया था उसके बाद से गाना ग्लोबल सेंसेशन बन चुका है। गाने को मिले पुरुस्कार की खबर ने पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ा दी है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News