मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं। ऐसे बहुत से गाने हैं जो जुबिन का नाम सामने आते ही लोगों की जुबान पर आ जाते हैं। इन दिनों सिंगर एक नई मुसीबत में फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ दिनों बाद यूएस में उनका एक कॉन्सर्ट है लेकिन इसके पहले उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर जुबिन नौटियाल का एक पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके कॉन्सर्ट की जानकारी लिखी हुई है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए एक टि्वटर यूजर ने लिखा की मेरा फेवरेट सिंगर यहां आ रहा है, जय सिंह बहुत अच्छा काम किया तुम्हारी प्रेजेंटेशन का इंतजार है। ट्वीट में लिखे गए जय सिंह नाम की वजह से ही जुबिन नौटियाल ट्रोल हो रहे हैं।
बता दें कि जय सिंह एक वांटेड है जिसे चंडीगढ़ पुलिस बीते 30 सालों से ढूंढ रही है। इस व्यक्ति पर ड्रग तस्करी और वीडियो पायरेसी के कई आरोप हैं। मुख्य रूप से पंजाब में रहने वाला यह व्यक्ति अब यूएस में निवास करता है।
Must Read- इंदौर: पति के ऑफिस चले जाने से नाराज महिला ने लगाई फांसी, मायके पक्ष के लोगों ने लगाया हत्या का आरोप
एक वांटेड के जुबिन नौटियाल के कॉन्सर्ट से जुड़े होने की वजह से सोशल मीडिया पर #ArrestJubinNautiyal जमकर ट्रेंड कर रहा है। एक यूजर ने इसी हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए कहा कि यह बॉलीवुड का असली फेस है।दूसरे यूजर का कहना था कि यह एक ब्लैक लिस्टेड व्यक्ति के साथ काम कर रहा है यह बहुत ही शर्म की बात है।
He’s working with the blacklisted people it’s really shameful to see#ArrestJubinNautiyal https://t.co/AFXmDW17Bp
— Harshita (@Harshita001199) September 9, 2022
एक यूजर ने कहा कि गलत काम कोई भी करे, चाहे आम आदमी हो या सेलिब्रिटी उन्हें जेल में डाल देना चाहिए।
Boycott all the bollywood terrorists.#ArrestJubinNautiyal pic.twitter.com/5kNaieQMdy
— Vedic Vashudev (@vedicvashudev) September 9, 2022
एक यूजर ने कहा कि मैं यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि जुबिन को इस तरह के लोग पैसा देते हैं।
Can’t beleive that jubin nautiyal is getting paid by jai and Rehan !#ArrestJubinNautiyal pic.twitter.com/3JaVIbaXPj
— 🤌🏻 (@marjaoyarr) September 9, 2022