शादीशुदा होने के बावजूद इस अभिनेत्री के प्यार में पागल हो चुके थे राज कपूर, पत्नी को हो गई थी खबर, फिर हुआ ये

उस दौर में भी यह एक ऐसा नाम था, जो अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में बना रहता था। पाकिस्तान के पेशावर में जन्मे राज कपूर का पूरा परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया था।

Sanjucta Pandit
Published on -

Raj Kapoor : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के शो मैन राज कपूर ने ना केवल भारतीय दर्शकों का दिल जीता, बल्कि वह इंटरनेशनल लेवल पर भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं, जो कि अच्छे फिल्म निर्माता, अभिनेता और निर्देशकों में एक है। उनकी अदाकारी आज भी सिनेमा प्रेमियों के मन में बसा हुआ है। जिन्होंने आवारा, श्री 420, मेरा नाम जोकर, जैसी फिल्मों में काम किया था। यह वह अभिनेता हैं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को नई पहचान दिलाई थी।

पाकिस्तान के पेशावर में जन्मे राज कपूर का पूरा परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया था, जहां उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी।

इस अभिनेत्री को दे बैठे थे दिल

उस दशक में शशि कपूर और शम्मी कपूर भी प्रसिद्ध अभिनेता थे। उनकी मासूमियत और भोलेपन का किरदार फैंस को काफी ज्यादा पसंद आता था। करियर के दौरान उन्हें बहुत सारे अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उनकी शादी कृष्ण मल्होत्रा से हुई थी, लेकिन तब भी वह एक्ट्रेस नरगिस को दिल दे बैठे थे। शादीशुदा होने के बावजूद वह अभिनेत्री के प्यार में पागल हो चुके थे, लेकिन दोनों की प्रेम कहानी सफल नहीं हो पाई। आग फिल्म की शूटिंग से दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे।

पत्नी को चल गया था पता

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, उनकी पत्नी को इस अफेयर के बारे में सब कुछ पता था। इस वजह से वह राज कपूर से शादी भी तोड़ना चाहती थी। वहीं, नरगिस दत्त भी राज कपूर से बेइंतहा मोहब्बत करती थी और उनसे शादी करना चाहती थी। इसके लिए उसे वक्त नरगिस होम मिनिस्टर मोरारजी देसाई के पास शादी के नियमों को बदलवाने के लिए चली गई थी।

इस तरह के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स बॉलीवुड फिल्म अभिनेता और अभिनेत्री के जीवन में होता रहता है। हालांकि, राज कपूर और कृष्णा अलग नहीं हुए। उस दौर में भी यह एक ऐसा नाम था, जो अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में बना रहता था।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News