साउथ सुपरस्टार धनुष की मचअवेटेड फिल्म ‘कुबेरा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। धनुष इस फिल्म में एक भिखारी की भूमिका में नजर आ रहे हैं, और उनका यह किरदार सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। फिल्म की कास्टिंग और स्टार्स की फीस को लेकर भी खूब बातें हो रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘कुबेरा’ का बजट करीब 120 करोड़ रुपए है और ओपनिंग डे पर यह फिल्म 8 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन कर सकती है।
दरअसल धनुष साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे भरोसेमंद और टैलेंटेड एक्टर्स में गिने जाते हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा में भी ‘रांझणा’ और ‘अतरंगी रे’ जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई है। ‘कुबेरा’ में वह एक ऐसे शख्स के रोल में हैं जो सड़क पर भीख मांगता नजर आता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रोल के लिए धनुष ने करीब 30 करोड़ रुपए फीस ली है। उनके रोल की सराहना क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से मिल रही है।
रश्मिका मंदाना की फीस देख फैंस रह गए हैरान
वहीं ‘पुष्पा’ जैसी ब्लॉकबस्टर में नज़र आ चुकीं रश्मिका मंदाना इस समय इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हैं। जहां पुष्पा में उन्हें 10 करोड़ तक की फीस मिली थी, वहीं ‘कुबेरा’ में उनकी फीस को लेकर फैंस थोड़े हैरान हैं। इस फिल्म में उन्हें केवल 4 करोड़ रुपए दिए गए हैं। यह रकम उनके स्टारडम के मुकाबले कम मानी जा रही है, हालांकि उनका किरदार फिल्म में बेहद अहम है और स्क्रिप्ट डिमांडिंग। हालांकि सोशल मीडिया पर रश्मिका की फीस को लेकर चर्चाएं हो रही है।
Nagarjuna ने भी ली मोटी फीस
दरअसल साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर नागार्जुन इस फिल्म में एक स्पेशल रोल निभा रहे हैं। उनकी मौजूदगी से फिल्म को एक अलग वज़न मिला है। फिल्म की टीम और फैंस को उन पर खास भरोसा है, और उनकी स्टार वैल्यू पूरे भारत में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागार्जुन को इस फिल्म के लिए 14 करोड़ रुपए की मोटी रकम मिली है। उनका किरदार इस फिल्म की कहानी में खास ट्विस्ट लाता है।
‘कुबेरा’ की ओपनिंग कमाई
वहीं 120 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ के साथ टकराई है। बॉक्स ऑफिस पर ‘कुबेरा’ की ओपनिंग को लेकर काफी उम्मीदें हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ओपनिंग डे पर फिल्म करीब 13 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन किया है। यदि वर्ड ऑफ माउथ अच्छा रहता है तो ये फिल्म वीकेंड तक अच्छी कमाई कर सकती है।





