दिलजीत दोसांझ ने करियर की शुरुआत भले ही पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से की हो, लेकिन आज उनका नाम इंटरनेशनल स्टार्स की लिस्ट में आता है। वो ना सिर्फ एक शानदार सिंगर हैं, बल्कि बेहतरीन एक्टर और स्टेज परफॉर्मर भी हैं। दिलजीत का ‘दिललुमिनाती टूर’ दुनियाभर में चर्चा में रहा और इससे उन्होंने सैकड़ों करोड़ की कमाई की। उनके गानों की पॉपुलैरिटी और फिल्मों की सक्सेस ने उन्हें बॉलीवुड और हॉलीवुड के बीच एक दमदार ब्रिज बना दिया है।
172 करोड़ की संपत्ति के मालिक
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिलजीत दोसांझ की कुल संपत्ति करीब ₹172 करोड़ है। ये नेट वर्थ उनके सिंगिंग, फिल्म, ब्रांड एंडोर्समेंट और लाइव कॉन्सर्ट्स से आई है। ‘दिललुमिनाती टूर’ से ही उन्होंने ₹800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, जो किसी भी देसी सिंगर के लिए एक नया रिकॉर्ड है। वो एक फिल्म के लिए ₹5 करोड़ तक चार्ज करते हैं, जबकि स्टेज परफॉर्मेंस के लिए उनकी फीस ₹4 से ₹5 करोड़ प्रति शो होती है। उनके हर लाइव कॉन्सर्ट में लाखों की भीड़ उमड़ती है, और टिकट मिनटों में बिक जाते हैं।
विदेशों में भी दिलजीत की प्रॉपर्टी
वहीं दिलजीत दोसांझ का लाइफस्टाइल किसी राजा से कम नहीं है। उनके पास मुंबई के खार इलाके में ₹10–12 करोड़ की कीमत वाला 3BHK फ्लैट है। इसके अलावा कनाडा के टोरंटो और अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में भी उनके आलीशान बंगले हैं। पंजाब के लुधियाना में उनका एक खूबसूरत फार्महाउस भी है, जहां वह अक्सर छुट्टियां बिताने जाते हैं। उनके पास एक प्राइवेट जेट भी है, जिसका इस्तेमाल वह इंटरनेशनल टूर और बिजनेस ट्रिप्स के लिए करते हैं। सोशल मीडिया पर वह अक्सर अपनी एयर ट्रैवल झलकियों से फैंस को दीवाना बनाते हैं।
लग्जरी गाड़ियों के दीवाने हैं दिलजीत
वहीं दिलजीत दोसांझ को कारों का जबरदस्त शौक है और उनके पास शानदार कारों की लंबी लिस्ट है। इसमें Mercedes G63 AMG, Porsche Panamera, Porsche Cayenne, BMW 520D, Mitsubishi Pajero और Rolls Royce Ghost शामिल हैं। यही नहीं, दिलजीत के पास कई शानदार बाइक्स भी हैं, जो उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल का सबूत हैं। वो अपने सोशल मीडिया पर अक्सर इन गाड़ियों के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिससे फैंस उनके स्टाइल और क्लास से प्रभावित रहते हैं।





