एक बार फिर प्यार में डूबे दिखेंगे डिंपल और ऋषि, रिलीज हुआ मिसमैच्ड 2 का ट्रेलर

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) और रोहित सराफ (Rohit Saraf) की सीरीज मिसमैच्ड (Mismatched 2) एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। नहीं मैं इस रोमांटिक कॉमेडी का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसमें कुछ नए चेहरे भी दिखाई दे रहे हैं। सीरीज में विहान समत और दीपानीता शर्मा नजर आने वाले हैं।

डिंपल और ऋषि के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती इस कहानी को खुराना और निपुण धर्माधिकारी ने तैयार किया है। पहले सीजन में जहां डिंपल और ऋषि एक दूसरे के करीब आते दिखे थे, दूसरे सीजन में यह पीछे जाते हुए दिखाई देंगे। ट्रेलर की शुरुआत ऋषि की ओर से डिंपल पर कॉफी छिड़कने से हो रही है।

MP

Health : ज्यादा गर्म पानी का सेवन स्वास्थ्य के लिए है हानिकारक, जानें इसके नुकसान

उनकी जिंदगी में हुई नई एंट्रीज से भी कॉम्प्लिकेशन काफी बड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इन सब के बीच डिंपल अपने सपनों के सपोर्ट में एडमिशन लेने के बारे में सपना देखती है। रिशु से कहता है कि मुझे अभी एक ही चीज कॉम्प्लिकेटेड लग रही है और वह है तुम्हारा फ्यूचर।

दोनों हर चीज को लेकर काफी कन्फ्यूज है लेकिन ट्रेलर के अंत में इन दोनों को रात में छत पर बैठकर एक दूसरे को देखते हुए मुस्कुराते हुए देखा जा रहा है। रोहित और प्राजक्ता ने इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जॉइंट पोस्ट करते हुए लिखा कि इस नई कहानी में क्या है वह दिखाने के लिए हम इंतजार नहीं कर सकते। बता दें कि मिसमैच्ड का दूसरा सीजन 14 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News