Preity Zinta Birthday: 48वां जन्मदिन मना रही डिंपल गर्ल, जानें उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनकही बातें

Preity Zinta Birthday : 90 दशक की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही है। वह अभी भी उतनी ही खूबसूरत दिखती है, जितने पहले दिखा करती थीं। जिन्हें डिंपल गर्ल के नाम से जाना जाता है। आजतक उनके डिंपल को टक्कर देने वाली कोई नहीं है। हर कोई उनकी खुबसुरती का कायल है। बता दें कि प्रीति जिंटा काफी समय पहले से फिल्मी करियर से दूर हो चुकी हैं। लाखों, करोड़ों दिलों पर राज कर चुकी अभिनेत्री ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1998 में फिल्म दिल से की थी। इस फिल्म के मुख्य अभिनेता इंडस्ट्री के बादशाह शाहरूख खान थे। 2000 के दशक में उनकी गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में की जाती थी। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको उनकी लाइफ से जुड़े कुछ ऐसे पहलू बताएंगे, जिनके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा।

शिमला में हुआ जन्म

प्रीति ने अपने करियर में लगभग कई सुपरहिट फिल्में दी। अभिनेत्री ने हिंदी भाषा की फिल्में करने के अलावा तेलुगू, पंजाबी और अंग्रेजी भाषी फिल्मों में भी काम किया है। उनका जन्म हिमाचल के शिमला में हुआ था। जहां से उनकी प्रारंभिक शिक्षा पूरी हुई। अपने जमाने में वो सबसे ज्यादा एजुकेटेड अभिनेत्री की लिस्ट में शामिल हो गई थी। वहीं, अपने फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने ‘क्या कहना’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘मिशन कश्मीर’, ‘फर्ज’, ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’, ‘दिल चाहता है’, ‘अरमान’, ‘वीर जारा’, ‘सलाम नमस्ते’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, आदि फिल्मों में काम किया जो बॉक्सआफिस पर सुपरहिट रही। साल 1998 में प्रीति ने ‘सोल्जर’ मूवी में काम किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू फीमेल का फिल्म फेयर अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।

इन विषय को लेकर बनी चर्चा में

वो भी अपने जमाने में काफी ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। डायरेक्टर शेखर कपूर के साथ उनका उनके रिश्ते काफी ज्यादा चर्चा का विषय रहा। जिसके कारण शेखर कपूर की पत्नी सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने प्रीति ज़िंटा को अपने और शेखर के तलाक का कारण बतया था। केवल इतना ही नहीं साल 2015 में अभिनेत्री के एक्स बॉयफ्रेंड नेस वाडीक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था।

बचपन में पिता का उठा साया

अभिनेत्री का जीवन बचपन से ही काफी जटिल रहा था। जब वो महज 13 साल की थीं तभी उनके पिता की मृत्यु हो गई थी। चुकि अपने पिता की लाडली होने के कारण उन्हें काफी ज्यादा दुख पहुंचा था। उनके पिता का सपना था कि वो आईपीएल का हिस्सा बने इसी इच्छा को पूरा करने के लिए IPL में एक टीम खरीद ली। हालांकि, वो स्पोर्ट क्लब न सकीं लेकिन स्पोर्ट्स टीम की मालकिन बन गई थीं।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News