Dragon Movie Review: धमाकेदार लव स्टोरी और ट्विस्ट से भरपूर फिल्म को मिला फैंस का प्यार, इस बॉलीवुड मूवी को दी टक्कर

बड़े पर्दे पर साउथ की फिल्म ड्रैगन ने आज सिनेमा घर में रिलीज होते ही बॉलीवुड की फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी को टक्कर दे दिया है। जिसे फैंस का पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है।

Sanjucta Pandit
Published on -

Dragon Movie Review : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भले ही तगड़ी केमिस्ट्री वाली फिल्म बनाई जाती हो, लेकिन इन दिनों बड़े पर्दे पर भी साउथ की मूवीस का ही दबदबा देखने को मिल रहा है। जिसका एक उदाहरण ड्रैगन है, जो कि सिनेमा घरों में आज रिलीज हो चुकी है। फिल्म में लव स्टोरी को काफी अनोखे अंदाज में दिखाया गया है। फिल्म के रिव्यू की बात करें, तो इस मूवी ने मेरे हस्बैंड की बीवी को टक्कर दे दिया है, जिसमें अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत और भूमि पेडणेकर ने मुख्य भूमिका निभाई है।

बड़े पर्दे पर ड्रैगन मूवी ने फैंस का ध्यान अपनी और खींचा है। सोशल मीडिया पर फैंस और दर्शकों का लगातार ड्रैगन मूवी को पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है।

MP

ड्रामा से भरपूर

बता दें कि ड्रैगन मूवी अश्वथ मारिमुथु द्वारा लिखी और निर्देशित की गई फिल्म है, जो कि कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है। जिसकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी ज्यादा तारीफ हो रही है। इस फिल्म की टिकट धड़ाधड़ बिक रही है। थिएटर खचाखच भरी हुई है, क्योंकि इसके ट्रेलर ने दर्शकों के बीच अलग ही उत्साह क्रिएट कर दिया था। फिल्म में प्रदीप रंगनाथन मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। उनके साथ-साथ अनुपमा परमेश्वरन और कयादु लोहार भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह एक ड्रामा से भरी लव स्टोरी है, जो कि ब्रेकअप के बाद लाइफ में बहुत बड़ा कुछ करना चाहता है। इसके लिए वह धोखाधड़ी का रास्ता अपनाते हैं, लेकिन स्टोरी में कुछ अलग ही ट्विस्ट आता है।

फैंस ने दिया रिव्यू

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर एक यूजर ने लिखा, “टाइटल ड्रैगन प्रदीप के किरदार के लिए बिल्कुल परफेक्ट है और इसके पीछे का कारण बहुत ही कार्बनिक और मजेदार था।”

तो वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा, “फर्स्ट अप अच्छा है। ड्रैगन प्रदीप इस रोल में बहुत अच्छे हैं। अनुपमा परमेश्वरन और कयादु लोहार लवली हैं। अच्छा कैमियो भी तीन गाने चले इंटरवल ट्विस्ट एक्सीलेंस है। रिटर्न ऑफ द ड्रैगन।”

जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा कि पहला भाग काफी ज्यादा दिलचस्प और मजेदार, बेहतरीन इंटरवल बैग।”


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News