Dream Girl 2 New Poster: आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ लंबे समय से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है। फिल्म को लेकर कोई ना कोई अपडेट लगातार सामने आ रही है। टीजर के साथ आयुष्मान का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है और दर्शक बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।
25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म से अब अनन्या पांडे का फर्स्ट लुक भी रिवील कर दिया गया है। जो पोस्टर सामने आया है, उसमें अनन्या के साथ आयुष्मान भी दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है।
नया पोस्टर मचा रहा धूम
आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है जिसमें दोनों कलाकार एक साथ दिखाई दे रहे हैं। कुछ दिनों पहले आयुष्मान का फर्स्ट लुक सामने आया था और अब अनन्या का लुक भी रिवील हो गया है। पोस्टर के कैप्शन में लिखा है यह मेरी परी, मेरी ड्रीम गर्ल और इसके साथ रेड हार्ट इमोजी बना हुआ है। यह भी बताया गया है कि ट्रेलर 1 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। पोस्टर सामने आने के बाद फैंस इस पर जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं।
View this post on Instagram
रिलीज का इंतजार
नुसरत भरुचा और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ साल 2019 में रिलीज हुई थी। जिसने सिनेमाघरों में जमकर धमाल मचाया था। सीक्वल के अनाउंसमेंट के बाद से यह चर्चा में है और दूसरे हिस्से का निर्माण भी राज शांडिल्य ही कर रहे हैं। फिल्म का पहला हिस्सा तो दर्शकों को बहुत पसंद आया था लेकिन अब इसका सीक्वल क्या धमाल में मचाता है यह रिलीज के बाद ही पता चलेगा। फैंस में फिल्म को देखने की काफी एक्साइटमेंट है।