MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

परेश रावल ने बताया “दृश्यम 3” में मजा क्यों नहीं आया? बताया क्यों छोड़ी ये बड़ी फिल्म

Written by:Bhawna Choubey
‘दृश्यम 3’ को लेकर हर कोई एक्साइटेड था, सभी को लग रहा था की परेश रावल भी इस फिल्म का हिस्सा रहेंगे, लेकिन उन्होंने ये फिल्म ठुकरा दी, जानिए पूरी कहानी।
परेश रावल ने बताया “दृश्यम 3” में मजा क्यों नहीं आया? बताया क्यों छोड़ी ये बड़ी फिल्म

हिंदी सिनेमा में सस्पेंस और थ्रिलर का अलग ही मुकाम बना ‘दृश्यम’ फ्रेंचाइज़। पहली फिल्म में अजय देवगन ने एक आम आदमी के किरदार में ऐसा अभिनय किया कि दर्शक पूरी तरह डूब गए। जब ‘दृश्यम 2’ आई, तो फैंस को लगा कि ये जर्नी अभी खत्म नहीं हुई।

अब ‘दृश्यम 3’ की खबरें आ रही थीं और उम्मीदें आसमान छू रही थीं। सुनने में आया था की परेश रावल भी इस फ्रेंचाइज़ का हिस्सा होंगे, लेकिन दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने फिल्म करने से मना कर दिया। उन्होंने खुद कहा कि “मुझे स्क्रिप्ट में मज़ा नहीं आया”।

परेश रावल को क्यों पसंद नहीं आई ‘Drishyam 3’ की स्क्रिप्ट?

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में परेश रावल ने साफ कहा कि उन्होंने ‘दृश्यम 3’ की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद फिल्म करने से मना कर दिया। उनके मुताबिक, कहानी में वो मज़ा नहीं था जो ‘दृश्यम 2’ में था। स्क्रिप्ट में गहराई और पकड़ दोनों की कमी लगी। उन्होंने आगे कहा, मैं हर फिल्म इसलिए नहीं करता कि उसमें बड़े नाम हैं। अगर कहानी मुझे पकड़ती नहीं है, तो मैं उस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनता। उन्होंने ये भी कहा की कहानी अच्छी हैं, लेकिन जो रोल मुझे करना था वो मुझे मेरे लिए मजेदार नहीं लगा।

‘दृश्यम’ फ्रेंचाइज़ की कहानी और सफलता

‘दृश्यम’ सीरीज़ ने हिंदी सिनेमा में सस्पेंस थ्रिलर की परिभाषा बदल दी थी। पहली फिल्म 2015 में अजय देवगन के शांत किरदार विजय सालगांवकर ने सबको हैरान कर दिया था। एक आम आदमी कैसे अपने परिवार को बचाने के लिए सिस्टम को मात देता है, यही कहानी लोगों के दिलों में उतर गई थी। इसके बाद आई ‘दृश्यम 2’ 2022, जो मलयालम वर्ज़न पर आधारित थी, ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया।

परेश रावल की नई फिल्म कौन सी है?

परेश रावल की लेटेस्ट फिल्म ‘थामा’ 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने आयुष्मान खुराना के पिता राम बजाज गोयल का किरदार निभाया है। यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम रोल में हैं। रिलीज़ के सिर्फ पांच दिन में फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली। दर्शकों ने परेश रावल के कॉमिक और इमोशनल अंदाज़ की खूब तारीफ की है, जिससे फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धूम मचाई।