MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

सलमान खान की इस फिल्म को मिला सम्मान, स्पाय यूनिवर्स की पहली मूवी जिसने हासिल किया ये अचीवमेंट!

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर ने इतिहास रच दिया है। 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म को वॉशिंगटन डीसी के इंटरनेशनल स्पाई म्यूजियम में जगह मिली है।
सलमान खान की इस फिल्म को मिला सम्मान, स्पाय यूनिवर्स की पहली मूवी जिसने हासिल किया ये अचीवमेंट!

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान हमेशा मीडिया में चर्चा का विषय बने रहते हैं। स्ट्रगलिंग फेस शेप में करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर ने उतार-चढ़ाव के बीच आज वह मुकाम हासिल कर लिया है, जहां से वह लोगों को मौके देते हैं। फिल्मी दुनिया से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। हालांकि, फिल्मी गलियों में लोग एक्टर और एक्ट्रेस की बातों को सुनने के लिए हमेशा बेताब भी रहते हैं। इसी बीच 59 साल की उम्र में भी एक्टर बड़े पर्दे पर जलवा बिखेरने से पीछे नहीं हैं। आखिरी बार उन्हें सिकंदर फिल्म में देखा गया था।

करीब तीन दशकों से ज्यादा वक्त से वे फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। 1989 में ‘मैंने प्यार किया’ से शुरू हुआ उनका सफर आज भी उतना ही चमकदार है। चाहे रोमांस हो, कॉमेडी हो या फिर एक्शन… सलमान ने हर अंदाज से दर्शकों का दिल जीता है।

एक था टाइगर

सलमान खान का नाम सुनते ही दिमाग में स्टारडम, धमाकेदार एंट्री और ब्लॉकबस्टर फिल्मों की झलक आने लगती है, लेकिन अब उनके जीवन में एक ऐसा नाम जुड़ गया है। दरअसल, कबीर खान की फिल्म एक था टाइगर साल 2012 में रिलीज हुई थी, जो कि एक्शन फिल्म है। इसके इंटरनेशनल स्पाई के रोल में सबका दिल जीत लिया था। रोमांस, थ्रिल और हाई-ऑक्टेन एक्शन का ऐसा कॉम्बिनेशन हिंदी सिनेमा में पहले कम ही देखने को मिला था। इसे फैंस का खुब प्यार भी मिला था।

रचा इतिहास

अब एक था टाइगर मूवी ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, वॉशिंगटन डीसी के इंटरनेशनल स्पाई म्यूजियम ने इस फिल्म को अपने खास सेक्शन में जगह दी है। बता दें कि हॉलीवुड की दर्जनों क्लासिक और मॉडर्न स्पाई फिल्मों के बीच यह एकमात्र भारतीय फिल्म है, जो वहां शामिल की गई है। जेम्स बॉन्ड और मिशन इम्पॉसिबल जैसी फिल्मों के बीच अब एक था टाइगर भी इंडियन सिनेमा के लिए गर्व की बात है।

क्या है इंटरनेशनल स्पाई म्यूजियम?

बता दें कि यह म्यूजियम जासूसी की दुनिया को समझाने के लिए मशहूर है। यहां दुनियाभर की करीब 25 टॉप स्पाई फिल्में और सीरीज प्रदर्शित हैं। इनमें कोल्ड वॉर जमाने की पुरानी फिल्में भी हैं और आज की हाई-टेक थ्रिलर भी। अब इनके बीच सलमान की एक था टाइगर भी शामिल हो चुकी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

इस फिल्म की बात हो और कैटरीना कैफ का जिक्र न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। इसमें उन्होंने ISI एजेंट जोया का किरदार निभाया था। फिल्म में भारतीय एजेंट टाइगर और पाकिस्तानी एजेंट जोया की अनोखी प्रेम कहानी दिखाई गई थी, जिसनें फैंस का दिल जीत लिया था। दुनिया भर में अलग-अलग लोकेशन्स पर शूट हुए मिशन ने भी फिल्म को इंटरनेशनल टच दिया। इस कारण अलग ही लेवल पर दर्शकों ने प्यार लूटाया था।

स्पाई यूनिवर्स

आज स्पाई यूनिवर्स की चर्चा हर जगह होती है। टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान और हाल ही में टाइगर 3 इसी का हिस्सा हैं, लेकिन इस पूरे यूनिवर्स की नींव एक था टाइगर ने ही रखी थी। अगर 2012 में यह फिल्म ना आती, तो शायद आज बॉलीवुड में इतना बड़ा स्पाई फ्रेंचाइजी बन ही नहीं पाता। आने वाले वक्त में वॉर 2 भी इसमें शामिल हो सकती है। फैंस के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है कि उनके पसंदीदा स्टार की फिल्म अब इंटरनेशनल म्यूजियम में जगह बना चुकी है।

बहुत ही जल्द वह बैटल ऑफ गलवान में नजर आएंगे, जो असली घटनाओं पर आधारित वॉर ड्रामा है। इसके अलावा, चर्चा है कि कबीर खान और सलमान फिर से बजरंगी भाईजान 2 पर काम कर सकते हैं।