ओटीटी पर धमाल मचा रही मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘Eleven’ ने दर्शकों को हैरान कर दिया है। इस तमिल-तेलुगु फिल्म में एक सीरियल किलर ट्विन्स की बेरहमी से हत्या करता है। फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां जिस किरदार को आप हीरो समझते हैं, असल में वही विलेन निकलता है। क्लाइमैक्स में जो ट्विस्ट आता है, वो दिमाग घुमा देगा। यही वजह है कि फिल्म IMDb पर 7.5 की रेटिंग और अमेजन प्राइम वीडियो की टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है।
बता दें कि फिल्म ‘Eleven’ 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब ओटीटी पर तहलका मचा रही है। फिल्म की कहानी एक मास्क पहने सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जुड़वा भाई-बहनों में से किसी एक की बेरहमी से हत्या करता है। इन हत्याओं की जांच की जिम्मेदारी पुलिस अधिकारी अरविंद (नवीन चंद्रा) को मिलती है। जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है, अरविंद को एक के बाद एक चौंकाने वाले सुराग मिलते हैं। इंटरवल के बाद पूरी कहानी अचानक पलट जाती है और सबसे बड़ा खुलासा होता है असली कातिल वही है जिसे आप हीरो मानते थे। डायरेक्टर लोकेश अज्ल्स की स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले इतने टाइट हैं कि 2 घंटे 34 मिनट की इस फिल्म में एक भी सीन बोरिंग नहीं लगता। हर फ्रेम में टेंशन है और हर मोड़ पर ट्विस्ट।
ओटीटी पर धमाल मचा रही है फिल्म ‘इलेवन’
अब जब फिल्म ओटीटी पर आ गई है, तो इसका जादू और भी तेजी से लोगों पर चल रहा है। अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म हिंदी भाषा में उपलब्ध है और तेजी से व्यूअरशिप बटोर रही है। यही नहीं, यह प्लेटफॉर्म की टॉप 10 ट्रेंडिंग मूवीज़ में शामिल हो चुकी है और दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। ओटीटी पर दर्शकों की पसंद अब सिर्फ बड़ी स्टारकास्ट या बजट नहीं है, बल्कि कंटेंट सबसे बड़ा क्राइटेरिया बन चुका है। और ‘इलेवन’ इस मामले में हिट है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, बैकग्राउंड म्यूजिक और एक्टिंग हर एंगल से परफेक्ट है। खासकर नवीन चंद्रा का किरदार, जो एक साथ हीरो और विलेन का ड्यूल शेड निभाता है, दर्शकों को झकझोर देता है।
‘Drishyam’ और ‘Andhadhun’ से भी आगे
थ्रिलर फिल्मों की जब भी बात होती है, तो ‘Drishyam’ और ‘Andhadhun’ का नाम जरूर आता है। लेकिन ‘Eleven’ एक कदम आगे निकलती है क्योंकि इसका विलेन कोई बाहर से नहीं, बल्कि खुद हीरो ही होता है। ये ट्विस्ट कहानी को अनप्रेडिक्टेबल और दिमाग हिला देने वाला बना देता है। जहां ‘दृश्यम’ में सस्पेंस धीरे-धीरे खुलता है, वहीं ‘इलेवन’ में हर 15 मिनट में कोई ना कोई बड़ा मोड़ आता है। इसके अलावा फिल्म में मास्क किलर का अंदाज और जुड़वा बच्चों की कहानी इस ट्रैक को और यूनिक बना देती है। फिल्म का टेंपो हर मिनट चढ़ता जाता है, जिससे दर्शक क्लाइमैक्स तक एक सांस में फिल्म देख जाते हैं।





