Bigg Boss OTT 2 Winner : टेलीविजन जगत के सबसे बड़े रियालिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 को उसका विनर मिल चुका है। एल्विश यादव ने ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि ग्रैंड फिनाले में सलमान खान के साथ ये दो फिल्मी स्टार्स नजर आएं जिन्होंने शो की शोभा को बढ़ाया। सलमान खान ने शो के विनर का नाम घोषित करते हुए 25 लाख का इनाम दिया।
इन लोगों ने दिया धमाकेदार परफॉर्मेंस
ग्रैंड फिनाले के दौरान एल्विश यादव और मनीषा रानी ने अपनी डांस परफॉर्मेंस से सभी को एंटरटेन किया। इस दौरान सलमान खान ने बिल्ली बिल्ली गाने पर डांस का तड़का लगाया। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस अनन्या पांडे शो में चार चांद लगाने पहुंचे थे। दरअसल, दोनों ने अपनी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का प्रमोशन किया। तीनों बड़े स्टार्स को एक साथ देखने के लिए दर्शक बड़ी खुब एंजॉय कर रहे थे। दोनों की जोड़ी ने धमाकेदार परफॉर्मेंस भी दिया।
Yeh systumm ko badalte nahi, banate hai! #BiggBossOTT2 has its WINNER and it’s none other than ELVISH YADAV😍 #BBOTT2 #BBOTT2onJioCinema #JioCinema @beingsalmankhan@ElvishYadav #ElvishYadav pic.twitter.com/wYSYqsaRNL
— JioCinema (@JioCinema) August 14, 2023
एल्विश यादव ने रचा इतिहास
बता दें कि एल्विश यादव ने शो का विनर बनकर इतिहास रच दिया है। दरअसल, शो के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई वाइल्डकार्ड शो जीता हो। बता दें कि इस बार इन टॉप 5 प्रतियोगियों के बीच जंग हुई। जिनमें अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, पूजा भट्ट, मनीषा रानी और बेबिका का नाम शामिल थे। जिसमें अभिषेक मल्हान फर्स्ट रनरअप रहे और वहीं मनीषा रानी सेकंड रनरअप रहीं।
Uff, uff bijlee!🥵
Manisha Rani is slaying with her latkas and jhatkas!🤩
Watch the #BBOTT2 Grand Finale, streaming free on #JioCinema.https://t.co/Nfmj7B7MFL#BBOTT2onJioCinema #BiggBossOTT2 #ManishaRani @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/a9KbhULhz2
— JioCinema (@JioCinema) August 14, 2023